यातायात प्रभारी परमहंस एवं टीम के द्वारा किया गया सराहनीय कार्य
आपरेशन मुस्कान के तहत प्रभारी यातायात द्वारा बिछड़े हुए बच्चे को उसके परिजनों को किया गया सुपुर्द
यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस/रामानन्द तिवारी
संत कबीर नगर : संत कबीर नगर प्रभारी यातायात परमहंस को दौरान यातायात व्यवस्था डीघा बायपास पर एक लड़का भटकता हुआ पाया गया, जो अपना नाम पता नहीं बता पा रहा था, जिसे प्रभारी यातायात द्वारा काफी आस पास काफी लोगों से पूछताछ के बाद उसके परिजनों को खोजकर सुपुर्द किया गया । परिजनों द्वारा बच्चे का नाम शिवांस पुत्र राजेश निवासी औद्योगिक क्षेत्र थाना कोतवाली खलीलाबाद बताया गया । इस दौरान कोतवाली खलीलाबाद चीता मोबाइल पर नियुक्त आ0 संदीप यादव, पीआरडी रामचंद्र आदि मौजूद रहे । अपने बच्चे को पाकर उसके परिजनों द्वारा पुलिस का धन्यवाद दिया गया ।