नो-पार्किंग/अवैध पार्किंग तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध यातायात पुलिस द्वारा दिनांक 06.05.2023 को की गयी प्रवर्तन कार्यवाही - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

सोमवार, 8 मई 2023

नो-पार्किंग/अवैध पार्किंग तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध यातायात पुलिस द्वारा दिनांक 06.05.2023 को की गयी प्रवर्तन कार्यवाही


नो-पार्किंग/अवैध पार्किंग तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध यातायात पुलिस द्वारा दिनांक 06.05.2023 को की गयी प्रवर्तन कार्यवाही 


गौतमबुद्धनगर:
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त यातायात गौतमबुद्धनगर श्री अनिल कुमार यादव के पर्यवेक्षण में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में दिनांक 28.04.2023 से 12.05.2023 तक सडक सुरक्षा के दृष्टिगत चलाए जा रहे विशेष अभियान  "Discipline on the Road-1" के अन्तर्गत विपरीत दिशा, नो-पार्किंग/अवैध पार्किंग तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध यातायात पुलिस द्वारा दिनांक 06.05.2023 को की गयी प्रवर्तन कार्यवाही का विवरण निम्नवत् है-


1- नो-पार्किंग - 231

2- विपरीत दिशा - 173

3- अन्य उल्लंघन - 946

4- कुल चालान - 1350

5- क्रेन द्वारा टो वाहनों की संख्या- 30

6- सीज वाहनों की संख्या- 21

7- शमन शुल्क - 29,600/-

Pages