थाना फेस 3 पुलिस द्वारा एक मोबाईल फोन स्नैचर /शातिर चोर अभियुक्त गिरफ्तार , कब्जे से 03 स्मार्ट फोन भिन्न- भिन्न कपंनियों के, 2100 रुपये व एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो0 फर्जी नंबर प्लेट बरामद
नोएडा : थाना फेस 3 नोएडा पुलिस को थाना क्षेत्रान्तर्गत टीपी नगर से गोपनीय सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसके पास चोरी की मोटरसाईकिल है और संदिग्ध है इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अपनी गोपनीय सूचना तंत्र के माध्यम से मौके पर पहुंचकर अभियुक्त पंकज पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम अली नोरा थाना मीनपुर जिला मुजफ्फरपुर (बिहार) उम्र 24 वर्ष एवं हाल पता पहला पुस्ता पुलिया शनि मन्दिर के पास रावत का मकान खोडा कालोनी थाना खोडा गाजियाबाद को टी0पी0 नगर के गेट न0-3 सै0 67 के सामने से गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 03 स्मार्ट फोन भिन्न- भिन्न कपंनियों के, 2100 रुपये व एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो0 फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुए ,जिसके संबंध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 171/2023 धारा 414/411/482/420/467 भादवि पंजीकृत किया गया है। बरामद 03 स्मार्ट फोन के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।