एसटीएफ नोएडा व थाना फेस-1 पुलिस द्वारा फर्जी तरीके से अवैध टेलिफोन एक्सचेंज चलाकर भारत सरकार को आर्थिक हानि पहुँचाने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार
नोएडा: एसटीएफ नोएडा व थाना फेस-1 पुलिस द्वारा इलैक्ट्रोनिक सर्विलांस, मैनुअल इंटेलीजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर फर्जी तरीके से इन्टरनेशनल कॉल को लोकल कॉल में परिवर्तित कर अवैध टेलिफोन एक्सचेंज चलाकर भारत सरकार को आर्थिक हानि पहुँचाने वाले 02 अभियुक्त 1. अंशु कुमार सक्सेना पुत्र राजीव बरतरिया व 2.कन्हैया कुमार झा पुत्र महेन्द्र झा को ए-44, सेक्टर-2 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्तों द्वारा वी.ओ.आई.पी कॉल्स को लोकल नेटवर्क पर परिवर्तित करके संचार माध्यम बनाया गया है। यह भारत में स्थापित व्यवस्था टेलिफोन एक्सचेन्ज जो भारत सरकार द्वारा अनुज्ञापित होते हैं, को बाइपास करके एक अलग अवैध रुप से संचार माध्यम का मशीन सेटअप की व्यवस्था कर लेते है, जिससे न केवल भारत सरकार से कर चोरी करने का एक तरीका है बल्कि कई प्रकार की आपराधिक गतिविधियां जैसे जासूसी, हवाला, स्मलिंग, फिरौती एवं अन्य प्रकार के आपराधिक कृत्यों के लिये प्रयोग की जा रही है। इससे अभियुक्तों को आर्थिक लाभ होता है। एवं इनके इस कार्य से सरकार को राजस्व की हानि होती है।