थाना नॉलेज पार्क क्षेत्रान्तर्गत शारदा यूनिवर्सिटी में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं व कॉलेज स्टाफ को आत्मसुरक्षा व साइबर सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शनिवार, 20 मई 2023

थाना नॉलेज पार्क क्षेत्रान्तर्गत शारदा यूनिवर्सिटी में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं व कॉलेज स्टाफ को आत्मसुरक्षा व साइबर सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया

थाना नॉलेज पार्क क्षेत्रान्तर्गत शारदा यूनिवर्सिटी में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं व कॉलेज स्टाफ को आत्मसुरक्षा व साइबर सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया



गौतमबुद्धनगर:
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार अपर पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा सुश्री प्रीति यादव द्वारा थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के अंतर्गत शारदा यूनिवर्सिटी में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं व कॉलेज स्टाफ को आत्मसुरक्षा व साइबर सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया।


कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्राओं को संबोधित करते हुए एडीसीपी महिला सुरक्षा द्वारा समझाया गया सभी यदि वह किसी भी स्थान पर स्वयं को असुरक्षित महसूस करती है तो उन्हें तुरंत पुलिस की मदद लेनी चाहिए जिसके लिए अलग से हेल्पलाइन नंबर बने हुए है, आप तुरंत वूमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 या पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल-112 पर सूचना दे, जिससे आपको तुरंत सहायता प्रदान की जा सके। सभी छात्राओं को अपने आस-पास के वातावरण की जागरूकता रखनी चाहिए और सतर्क रहना चाहिए। सोशल मीडिया का सही उपयोग करना सीखना चाहिए और सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी साझा करने से बचना चाहिए ताकि स्वयं को सुरक्षित रखा जा सके।

उनके द्वारा महिला सशक्तिकरण के संबंध में जागरूक करते हुए सभी छात्राओं को निरंतर आगे बढ़ते रहने हेतु प्रेरित किया गया, साथ ही अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए बताया गया की वह किसी भी परिस्थिति में घबराए नहीं, बल्कि निडर होकर परिस्थितियों का सामना करे। स्वयं को कभी अकेला न महसूस करे और जरूरत पड़ने पर निसंकोच होकर पुलिस के सामने अपनी बात रखे और सहायता ले। थानों पर बनी महिला हेल्प डेस्क द्वारा गोपनीयता बनाए रखते हुए महिला संबंधी सभी मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाती है।

उक्त कार्यक्रम में एडीसीपी महिला सुरक्षा सुश्री प्रीति यादव, रजिस्ट्रार शारदा यूनिवर्सिटी श्री विवेक कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी नॉलेज पार्क एवं कॉलेज स्टॉफ के लोग मौजूद रहे।

Pages