थाना फेस 2 नोएडा पुलिस द्वारा, नाबालिग लडकी के अपहरण व दुष्कर्म करने वाला आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार
नोएडा: दिनांक 30.04.2023 को वादी द्वारा उसकी नाबालिग पुत्री के घर से कही चले जाने तथा वापस नही आने के सम्बन्ध में थाना फेस 2 नोएडा पर मु0अ0स0 201/23 धारा 363 भादवि0 पंजीकृत कराया गया, विवेचना क्रम में पडोस मे रहने वाले अभियुक्त सतवीर पुत्र जगदीश शर्मा नि0 नगरिया कलां थाना फतेहगंज बरेली हालपता भंगेल जुगुनू का पानी का प्लान्ट थाना फेस 02 गौतमबुद्धनगर का नाम प्रकाश में आया अपहर्ता की बरामदगी पश्चात पीडिता के धारा 161 सीआरपीसी के बयान के आधार पर अभियोग में धारा 366/376 भादवि व 3/4 पोक्सो एक्ट की वृद्धि की गयी, थाना फेस 2 नोएडा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अथक प्रयास के बाद गोपनीय सूचना के आधार पर आज दिनांक 04.05.2023 को गन्दे नाले के पास भंगेल से अभियुक्त सतवीर उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है।