आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर एवं जिलाधिकारी के नेतृत्व में आबकारी विभाग निरंतर एक्शन में
गौतमबुद्धनगर: आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह एवं जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में अवैध शराब के निष्कर्षण एवं अवैध शराब के व्यापार के विरूद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी गौतम बुद्ध नगर राकेश बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 गौरव चन्द व क्षेत्र 2 रवि जायसवाल द्वारा सेक्टर 53, सेक्टर 51, कंचनजंघा स्थित देशी, विदेशी, बीयर दुकानों का सघन निरीक्षण करते हुए निर्धारित मूल्य पर बिक्री को सुनिश्चित किया गया एवं सेक्टर 75 स्पेक्ट्रम मॉल में बी बी क्यू, चक्रव्यूह, डचपोर्ट आदि इवेंट बार रेस्टोरेंट का सघन निरीक्षण किया गया एवं नियमानुसार संचालन के लिए निर्देशित किया तथा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 डा0शिखा ठाकुर द्वारा अपराध निरोधक मे भ्रमण के दौरान सेक्टर 126 रायपुर यमुना पुश्ता एवं रोहिल्लापुर की देशी, विदेशी, बीयर व प्रीमियम शाप की दुकानो का सघन निरीक्षण किया गया तथा यह सुनिश्चित किया गया कि दुकानो पर संचित स्टॉक पर नयी एम आर पी की चिट चस्पा है अथवा नही साथ ही क्यू आर कोड का सघन परीक्षण किया गया। आबकारी दुकानो पर गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराई गई तथा एम आर पी पर शराब का विक्रय होना सुनिश्चित कराया गया। इसी प्रकार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 अभिनव शाही द्वारा रोजा यकुबपुर, शाहबेरी, ग्राम इटैडा स्थित देशी, विदेशी, बीयर दुकानो का सघन निरीक्षण किया गया, बोतलों पर लगे बार कोड़ व क्यू आर कोड़ का मिलान किया गया और एमआरपी पर ही बिक्री करने के लिए कड़ाई से निर्देशित किया तथा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5 चंद्र शेखर सिंह के द्वारा गुलिस्तानपुर, हल्दोना, तुगलपुर एवं देवला तथा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 6 पी सी दीक्षित द्वारा अपराध निरोधक क्षेत्र मे भ्रमण के दौरान सिरसा, बिलासपुर मोड तथा दनकौर स्थित देशी, विदेशी, बीयर दुकानो का सघन निरीक्षण किया गया तथा यह सुनिश्चित किया गया कि दुकानो पर संचित स्टॉक पर नयी एम आर पी की चिट चस्पा है अथवा नही साथ ही क्यू आर कोड का सघन परीक्षण किया गया। आबकारी दुकानो पर गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराई गई तथा एम आर पी पर शराब का विक्रय होना सुनिश्चित कराया गया। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।