थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा परीक्षा मे धांधली करने वाले दो अभियुक्तों को सी.आई.एस.एफ की मदद से गिरफ्तार
नोएडा: थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा सी.आई.एस.एफ की मदद से एसएसजी/सीआईएसएफ सेन्टर सुत्याना से परीक्षा मे धांधली करने वाले दो अभियुक्तों 1.विष्णु चाहर पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम लाढम, पोस्ट मनखेडा, थाना मलपुरा, जनपद आगरा उम्र 20 वर्ष 2.सचिन पुत्र लखमीचन्द्र निवासी ग्राम नंगला नगा, थाना कागरोल, जनपद आगरा उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध मे थाना इकोटेक-3 पर मु0अ0सं0 169,170/2023 धारा 417/419/420/120बी भादवि व 3/6/9/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधि0 पंजीकृत किया है।