....वो महाराणा प्रताप है....
वीर वो ,प्रचंड वो, क्षत्रियों का घमंड वो ।
वो शौर्य है, अभिमान है, वो महाराणा प्रताप है ।
शत्रु उनसे थरथर कापे, उठा जब उनका तलवार है ।
जो शास्त्र-शास्त्रों में निपुण, वो महाराणा प्रताप है ।
हर युद्ध में जीत मिली, विजय ही उनकी पहचान है ।
जो वीर है ,सशक्त है, वो महाराणा प्रताप है ।
कार्य सभी जो उन्होंने किए, वो सब एक मिसाल है ।
वो केवल एक राजा नहीं, वो योद्धा वीर प्रताप है ।
मातृभूमि के दीवाने, वो साहसी और महान है ।
जो मुगलों को खदेड़ भगाएं, वो ही महाराणा प्रताप है ।
मिताली शर्मा