थाना बिसरख पुलिस द्वारा, दुकानो में चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से दुकान से चोरी किा गया रेडिमेंट गारमेंट बरामद
ग्रेटर नोएडा: दिनांक 29.04.2023 को वादी की दुकान से अभियुक्त द्वारा अपने साथी राहुल के साथ मिलकर वादी की गारमेन्ट की दुकान से रेडीमेन्ट कपडो की चोरी गयी थी, दिनांक 18.05.2023 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा, गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये दुकानों से गारमेंट चोरी करने वाले अभियुक्त फरहान पुत्र नवाब निवासी मोहल्ला सलमानी मोदीनगर थाना मोदीनगर गाजियाबाद को जाट चौक चिपियाना बुजुर्ग से गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से दुकान से चोरी किया गया गारमेंटस बरामद।