थाना बिसरख पुलिस द्वारा चोरी की कार व फर्जी नंबर प्लेट के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार।
ग्रेटर नोएडा: थाना बिसरख पर गौर सौन्दर्यम सोसाइटी से वादी की वर्ना कार चोरी होने के सम्बन्ध में वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया था, घटना के अनावरण हेतु आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन करते हुए लोकल इंटेलिजेंस व बीट पुलिसिंग के माध्यम से सूचना एकत्र की गयी। एकत्र जानकारी व गोपनीय सूचना के आधार पर दिनांक 18.05.2023 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा सेक्टर-77 नोएडा से 02 चोर 1.संदीप सरदाना पुत्र सतीश सरदाना व 2.पवन हरसाना पुत्र राजवीर सिंह हरसाना को चोरी की वर्ना कार रजि0नं0-यूपी 14 डी.वाई 8854 सिल्वर कलर व एक फर्जी नंबर प्लेट के साथ गिरफ्तार किया गया है।
दिनांक 17/05/2023 को थाना बिसरख पर गौर सौन्दर्यम सोसाइटी से वादी की वर्ना कार चोरी होने के सम्बन्ध में वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया था, घटना के अनावरण हेतु आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन करते हुए लोकल इंटेलिजेंस व बीट पुलिसिंग के माध्यम से सूचना एकत्र की गयी। एकत्र जानकारी व गोपनीय सूचना के आधार पर दिनांक 18.05.2023 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा सेक्टर-77 नोएडा से 02 चोर 1.संदीप सरदाना पुत्र सतीश सरदाना व 2.पवन हरसाना पुत्र राजवीर सिंह हरसाना को चोरी की वर्ना कार रजि0नं0-यूपी 14 डी.वाई 8854 सिल्वर कलर व एक फर्जी नंबर प्लेट के साथ गिरफ्तार किया गया है।