ईश्वर समस्त गोयल परिवार को इस भारी दुख सहने की क्षमता दे: :सांसद जनरल डॉ. वी.के. सिंह
गाजियाबाद : माननीय सांसद जनरल डॉ. वी.के. सिंह जी निवर्तमान पार्षद श्री मनोज गोयल एवं कुसुम गोयल जी के यहां एंजल मेगा मॉल कौशांबी गाजियाबाद में आयोजित स्वर्गीय श्री राम कुमार गोयल जी की शोक सभा में उपस्थित हुए। उन्होंने स्वर्गीय श्री राम कुमार गोयल जी को श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति के लिए प्रार्थना की। ईश्वर समस्त गोयल परिवार को इस भारी दुख सहने की क्षमता दे।