मानव सभ्यता और सांस्कृतिक धरोहर का केंद्र है संग्रहालय- संजय रावत - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शुक्रवार, 19 मई 2023

मानव सभ्यता और सांस्कृतिक धरोहर का केंद्र है संग्रहालय- संजय रावत

 मानव सभ्यता और सांस्कृतिक धरोहर का केंद्र है संग्रहालय- संजय रावत

विवेकानंद युवा मंडल ने अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर बच्चों को दिखाई दतिया की ऐतिहासिक धरोहर



दतिया :
अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की संस्था विवेकानंद नेहरू युवा मंडल नवांकुर संस्था ने युवाओं एवं बच्चों को संग्रहालय दिखाया संग्रहालय देखकर बच्चे बहुत खुश थे उन्होंने दतिया की ऐतिहासिक धरोहर को देखकर बहुत ही रोमांचित हुए और बार-बार प्रश्न पूछ कर इतिहास के बारे में जानना चाहा संग्रहालय मै गामा पहलवान के कसरत करने वाले उपकरणों को दिखा और राजा महाराजा द्वारा उपयोग की जाने वाली वस्तुएं तलवार बंदूक ढाल भाला  देखकर बहुत प्रसन्न हुई है संग्रहालय में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहे प्राचीन फोन और प्राचीन मुद्राएं दतिया के महाराज गोविंद सिंह जी द्वारा शिकार में मारा गया चीता देखकर बच्चे बहुत  प्रफुल्लित हुए कार्यक्रम के अंत में युवा मंडल के अध्यक्ष संजय रावत ने संग्रहालय की देखभाल करने वाले अजय पबिया और हरिराम  साहू को सम्मानित किया इस अवसर पर संजय रावत ने उपस्थित बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के बारे में बताते हुए कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस प्रत्येक वर्ष 18 मई को मनाया जाता है। वर्ष 1983 में 18 मई को संयुक्त राष्ट्र ने संग्रहालय की विशेषता एवं महत्त्व को समझते हुए अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मनाने का निर्णय लिया था इसका मूल उद्देश्य जनसामान्य में संग्रहालयों के प्रति जागरूकता तथा उनके कार्यकलापों के बारे में जन जागृति फैलाना था इसका यह भी एक उद्देश्य था कि लोग संग्रहालयों में जाने अपने इतिहास को अपनी प्राचीन समृद्ध परंपराओ को जाने और समझे। और उन्होंने आगे 

 कहा कि हम सभी को अपनी पुरानी विरासत संस्कृति के बारे में अपने बच्चों को और युवाओं को ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से बताना चाहिए जिससे उन्हें अपनी पुरानी विरासतो को देखने का अवसर मिले। युवा मंडल ने लगभग 15 बच्चो को संग्रहालय दिखाया इस अवसर पर अनिल कुमार राजेश सिंह

Pages