गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय एवं शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में आयोजित होने वाले खेलों को लेकर की जा रही तैयारियों के संबंध में डीएम ने की समीक्षा बैठक - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शुक्रवार, 19 मई 2023

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय एवं शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में आयोजित होने वाले खेलों को लेकर की जा रही तैयारियों के संबंध में डीएम ने की समीक्षा बैठक

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय एवं शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में आयोजित होने वाले खेलों को लेकर की जा रही तैयारियों के संबंध में डीएम ने की समीक्षा बैठक 

मा0 मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप 25 मई से 3 जून तक जनपद में होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 को लेकर डीएम मनीष कुमार वर्मा एक्टिव

डीएम ने समीक्षा बैठक करते हुए समय रहते सभी तैयारियां युद्ध स्तर पर पूर्ण करने के अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश



गौतम बुद्ध नगर :
आगामी 25 मई से 3 जून तक जनपद गौतम बुद्ध नगर में होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 को उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप बहुत ही भव्य ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य आज डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कैंप कार्यालय के सभागार में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स को लेकर की जा रही तैयारियों की गहन समीक्षा करते हुए कहा कि यह प्रदेश एवं जनपद का सौभाग्य है कि इतना बड़ा इवेंट खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर में आयोजित होना प्रस्तावित है। इसलिए समस्त संबंधित अधिकारीगण इस महत्वपूर्ण आयोजन की महत्ता एवं गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने अपने स्तर की तैयारी समय रहते सुनिश्चित कर ली जाए। जिलाधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके द्वारा देश विदेश से आने वाले खिलाड़ियों को लाने ले जाने की व्यवस्था, रहने, खानपान, स्वास्थ्य आदि व्यवस्थाओं की समय रहते युद्ध स्तर पर अपनी कार्रवाई करते हुए तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान करें, ताकि जनपद में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स को बहुत ही भव्य ढंग से संपन्न कराया जा सके। डीएम ने इस अवसर पुलिस विभाग के अधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि उनके द्वारा भी खेलों के दौरान खिलाड़ियों को लाने ले जाने में किसी तरह की परेशानी ना हो इसलिए समय रहते जनपद की यातायात व्यवस्था को लेकर पूर्व में ही एक्सरसाइज कर रूट प्लान तैयार कर लिया जाए। इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा, उप क्रीडा अधिकारी अनीता नागर, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी गण तथा अन्य संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Pages