थाना दादरी पुलिस द्वारा 01 शातिर अभियुक्त को चोरी की 07 बंडल साड़ी की गांठो के साथ गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा: थाना दादरी पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेन्स व बीट पुलिसिंग के माध्यम से मिली गोपनीय सूचना के आधार पर अभियुक्त सद्दाम पुत्र शहीद अहमद को कटहैरा भट्टा रोड तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 07 बंडल साड़ी की गांठे बरामद हुई । उक्त साडी की गांठो की चोरी के सम्बन्ध मे थाना दादरी पर मु0अ0सं0 328/2023 धारा 381 भादवि पंजीकृत है ।
अभियुक्त द्वारा बताया गया कि बंडल गांठे साड़ियों की है यह गांठे मैंने दिनांक 12.06.2023 को वादी के गोदाम से चोरी की थी। मैं उन्हीं के यहां काम करता था साहब मेरे मन में लालच आ गया था क्योंकि यह माल लाखों रुपए का है इसे बेचकर मैं अधिक लाभ कमा सकता था इसलिए मेरे मन में लालच आ गया था और मैने इनको चोरी कर लिया । उक्त साडी की गांठो की चोरी के सम्बन्ध मे थाना दादरी पर मु0अ0सं0 328/2023 धारा 381 भादवि पंजीकृत है ।