नोएडा व ग्रेटर नोएडा में जेईई एडवांस्ड 2023 में फिटजी के छात्रों का दबदबा - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

मंगलवार, 20 जून 2023

नोएडा व ग्रेटर नोएडा में जेईई एडवांस्ड 2023 में फिटजी के छात्रों का दबदबा

 नोएडा व ग्रेटर नोएडा में जेईई एडवांस्ड 2023 में फिटजी के छात्रों का दबदबा


(हरेश उपाध्याय)

नोएडा: फिटजी जेईई एडवांस 2023 में फिटजी नोएडा के छात्र  हर्षित कंसल ने जेईई एडवांस्ड 2023 में एआईआर-16 वां  व नोएडा जिले में टॉप स्थान हासिल किया।वह फिटजी नोएडा सेंटर के दो वर्षीय क्लासरूम प्रोग्राम के छात्र हैं तथा वह ग्यारहवीं कक्षा में केवीपीवाई फेलो और दसवीं कक्षा में एनटीएसई स्कॉलर भी हैं।नोएडा व ग्रेटर नोएडा के टॉपर हर्षित कंसल ने कहा कि आई आईटी में जगह बनाना बचपन से ही उनका सपना रहा है और उक्त सपने को पूरा करने में मदद करने के लिए,मैं फिटजी का आभारी हूं।फिटजी की अच्छी प्रशिक्षित फैकल्टी ने विज्ञान व गणित की मेरी मौलिक अवधारणाओं को मजबूत करने में मदद की और प्रतियोगी परीक्षाओं में जटिल और पेचीदा समस्याओं को रचनात्मक रूप से हल करने में मदद की।इस मौके पर रमेश बटलिश,फीटजी नोएडा सेंटर  के निदेशक ने हमें बताया कि प्रारंभिक सिद्धांतों से मौलिक तरीके से छात्रों को तैयार करना,अवधारणाओं की गहन समझ और विश्लेषणात्मक क्षमताओं के विकास पर ध्यान केंद्रित करने से हमारे छात्रों को लाभ हुआ है और फिटजी एकमात्र ऐसा संस्थान है, जिसके 87 से अधिक केंद्रों में राष्ट्रीय उपस्थिति है व देश भर में अपने सभी केंद्रों में लगातार उत्कृष्ट परिणाम देता है फिटजी की फैकल्टी भारत के सबसे भरोसेमंद संस्थानों में से एक है,फिटजी मेंआज भी अद्वितीय पैटर्न-प्रूफशिक्षण के तौर-तरीके हैं।फिटजी पैन इंडिया में सभी कार्यक्रमों से शीर्ष 100 में 35 छात्रों के साथ एआईआर-3, एआईआर-6, एआईआर-8 है। नोएडा सेंटर में सबसे ज्यादा संख्या है।जेईई एडवांस्ड 2023 में अब तक 100 से अधिक छात्रों के क्वालीफाई करने वाले शहर में जेईई एडवांस्ड 2023 में चयनों की संख्या।  फिटजी नोएडा केंद्र से शीर्ष 5000 रैंक में वर्णित शीर्ष रैंकर्स:-सिद्धार्थ गुप्ता एआईआर रैंक -299,ईशान रैना एआईआर-466,आर्ची महाजन एआईआर -703, लक्षिता गुप्ता एआईआर-879,नोएडा सिटी गर्ल टॉपर:आकाश गुप्ता एआईआर-970,

यश एस चौधरी एआईआर-1107, रक्षित सिंघल एआईआर-2369,समन्यू अरोड़ा एआईआर-2370,मेहर नरूला एआईआर-2753,स्नेहा खंडपाल एआईआर-2850,अहान सांभर एआईआर-2952, तनीषा दीक्षित एआईआर-3004,अद्वैत वर्मा एआईआर-3010, प्रियांशु चमोली एआईआर-3025,शोभित राज एआईआर-3098, उज्जवल कालरा एआईआर-3126,नितीश रवि कुमार एआईआर-3282,अंश सिंह एआईआर-3351,आदित्य सौमिल एआईआर-3360,यश्वी अग्रवाल एआईआर-3564, बिबेक सिंह धोडी एआईआर- 3669,आदित्य श्रीवास्तव एआईआर-3895,पार्थ गोयल एआईआर-4307,साक्षी सक्सेना एआईआर-4374,वंश अग्रवाल एआईआर-4383,सोहम पी इंगोले एआईआर-4422,ध्रुव गोयल एआईआर-4713 ।

Pages