थाना फेस 1 पुलिस द्वारा एनसीआर क्षेत्र में वाहन चोरी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 01 मो0सा0 व 01 स्कूटी बरामद - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

बुधवार, 21 जून 2023

थाना फेस 1 पुलिस द्वारा एनसीआर क्षेत्र में वाहन चोरी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 01 मो0सा0 व 01 स्कूटी बरामद

 थाना फेस 1 पुलिस द्वारा एनसीआर क्षेत्र में वाहन चोरी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार,  कब्जे से चोरी की 01 मो0सा0 व 01 स्कूटी बरामद



नोएडा : थाना फेस 1 पुलिस द्वारा दिनांक 20.06.2023 को इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस टीम, मैनुअल इंटेलीजेन्स व गोपनीय सूचना के आधार पर एनसीआर क्षेत्र में वाहन चोरी करने वाले 02 अभियुक्त 1. मो0 शहनाज पुत्र मो0 गुलबसर 2. मो आजाद पुत्र जियाउल हसन को चोरी की 01 मो0सा0 स्पलेण्डर प्लस नं0 यूपी 16 डीएम 8365 व 01 स्कूटी एक्टिवा नम्बर डीएल 7 एसबी जैड 8120  (फर्जी नम्बर यूपी 16 डीटी 3236) के साथ संदीप पेपर मिल चौराहे के पास नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। बरामद मो0सा0 स्पलेण्डर प्लस नं0 यूपी 16 डीएम 8365 के सम्बन्ध में वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0 261/23 धारा 379 भादवि पूर्व से दिनांक 23.05.23 को पंजीकृत है तथा बरामद स्कूटी एक्टिवा नम्बर डीएल 7एस बीजैड 8120 के सम्बन्ध में थाना ई पुलिस स्टेशन न्यू अशोक नगर ईस्ट दिल्ली पर मु0अ0स0 016361/23 धारा 379 भादवि पूर्व से पंजीकृत है। बरामदगी के आधार मु0अ0स0 261/23 में धारा 411/414/482 भादवि की वृद्धि की गयी।

अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जो मौका पाकर मो0सा0 आदि वाहनो को चोरी कर लेते है तथा उनकी असली नम्बर प्लेट हटाकर फर्जी नम्बर प्लेट लगा लेते है जिससे पकड़े न जा सके। अभियुक्त द्वारा करीब 1 माह पहले सै0 6 नोएडा से एक मो0सा0 चोरी की गयी तथा करीब 15- 20 दिन पहले अशोक नगर दिल्ली से एक स्कूटी चोरी की गयी जिस पर यह लोग फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चला रहे थे।

Pages