थाना ईकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
नोएडा : थाना ईकोटेक प्रथम द्वारा थाना दनकौर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 145/2023 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट मे नामित/वांछित अभि0 आकिल पुत्र सूखा को बीट पुलिसिंग/लोकल इटेलिजेन्स के माध्यम से मिली गोपनीय सूचना के आधार पर जीबीयू चौराहा से गिरफ्तार किया गया है। मुकदमा उपरोक्त की विवेचना थानाध्यक्ष ईकोटेक प्रथम के द्वारा सम्पादित की जा रही है।