पालीवाल महाविद्यालय शिकोहाबाद संबद्ध डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा द्वारा 15 से 21 जून तक योग सप्ताह का आयोजन - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

सोमवार, 19 जून 2023

पालीवाल महाविद्यालय शिकोहाबाद संबद्ध डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा द्वारा 15 से 21 जून तक योग सप्ताह का आयोजन

 पालीवाल महाविद्यालय शिकोहाबाद संबद्ध डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा द्वारा 15 से 21 जून तक योग सप्ताह का आयोजन 

 


आगरा: 
चतुर्थ दिवस पर श्रीलंका स्थित कोलंबो विश्वविद्यालय की मिसेज उदारी बिथान्गे ने योग के विभिन्न आयामों को प्रैक्टिकली करके दिखाया तथा विद्यार्थियों को तन और मन से स्वस्थ रहने के तरीके बताए वही श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल विश्वविद्यालय झुंझुनू राजस्थान की योगा एक्सपर्ट डॉक्टर तनुश्री दत्ता ने जैसा अन्न वैसा मन विषय लेते हुए विस्तार पूर्वक योगा को समझाया l आयोजन सचिव एवं जिला नोडल अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना फिरोजाबाद डॉ एमपी सिंह ने बताया कि थोड़ा सा समय निकाल कर योग अवश्य करें l इससे आपका वर्किंग समय बहुत अच्छा व्यतीत होगा l उन्होंने अंतरराष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय दोनों वक्ताओं का परिचय भी कराया l इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर टी एच नकवी, डॉ अनामिका वर्मा डॉ सुषमा सैनी डॉ प्रीति सिंह डॉ अर्चना मुद्गल डॉक्टर पिंकी वशिष्ठ मेघा कॉस, दिव्या यदुवंशी, प्रिया कुमारी नलिनी यादव वंदना, रूपाली यादव, दीक्षा सक्सेना, प्रवेंद्र कुमार कुमारी दुर्गा विशाखा, प्रिया कुमारी, दीप्ति अमित, प्रवेंद्र कुमार ईश्वर, नेहा, आदि अनेक वालंटियर उपस्थित रहे l महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रवीण कुमार ने अधिवक्ताओं का स्वागत किया एवं धन्यवाद दिया l

Pages