राष्ट्र सेवा में समर्पित राजेश खुराना को मिला एक और महत्वपूर्ण पद - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

सोमवार, 19 जून 2023

राष्ट्र सेवा में समर्पित राजेश खुराना को मिला एक और महत्वपूर्ण पद

 राष्ट्र सेवा में समर्पित राजेश खुराना को मिला एक और महत्वपूर्ण पद,



राजेश खुराना राज्य एवं केंद्र सरकार के "समन्वयक" मनोनीत,

नैशनल चेम्बर ऑफ़ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स यूपी के प्रेसिडेंट राजेश गोयल का राजेश खुराना ने व्यक्त किया आभार 

आगरा। राष्ट्रसेवा में समर्पित राजेश खुराना को एक और महत्वपूर्ण पद मिला। आज़ नैशनल चेम्बर ऑफ़ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स यूपी के द्वारा राजेश खुराना को राज्य एवं केंद्र सरकार समन्वय प्रकोष्ठ का समन्वयक मनोनीत किया गया हैं।

नैशनल चेम्बर ऑफ़ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स यूपी प्रेसिडेंट राजेश गोयल ने पत्र के माध्यम से श्री राजेश खुराना को सूचित करते हुये बताया कि हमें हर्ष हो रहा हैं कि आपको वर्ष 2023-24 के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार समन्वय प्रकोष्ठ का समन्वयक मनोनीत किया गया हैं। हमें आशा ही नहीं पुर्ण बिश्वास है कि आप के समृद्धि अनुभव और विषय / क्षेत्र में विशेषज्ञता, आपके नियंत्रण में सेल की पूरी संतुष्टि तक आ जाएगी। अवश्यता के आधार पर, आपके सेल की गतिविधियों में संबंधित विभाग / संगठन के प्रमुख के साथ बैठके भी शामिल हो सकती हैं। इसी आशा के साथ शुभकामनाएं। हम आपके सुखद स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन तथा उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।


वहीं, नवनियुक्त समन्वयक राजेश खुराना ने उद्योग एवं वाणिज्य मंडल उ.प्र. प्रेसिडेंट राजेश गोयल ज़ी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि प्रेसिडेंट ज़ी ने उन पर विश्वास जताकर जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसमें वहां खरा उतरेंगे एवं पूरी लगन और निष्ठा से कार्य करेंगे तथा सभी पदाधिकारियों को साथ लेकर नए आयाम कायम करेंगे और राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को जन - जन तक पहुंचाने का काम करेंगे, जिससे अंतिम व्यापारी भाई को भी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।

Pages