थाना फेस 3 पुलिस द्वारा, युवती के साथ दुष्कर्म की घटना कारित करने वाला आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार
नोएडा: थाना फेस 3 पुलिस द्वारा, बीट पुलिसिंग व गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये मु0अ0स0 208/2023 धारा 376/506/507 भादवि के अंतर्गत वांछित अभियुक्त फरहान उर्फ साजिद मंसूरी पुत्र अब्दूल लतीफ नि0 मकान न0 53 गली न02 सुदामापुरी विजयनगर बाईपास थाना क्रोसिंग रिपब्लिक गाजियाबाद उम्र करीब 24 वर्ष को मेट्रों स्टेशन सेक्टर 59 के पास से गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 17.06.2023 को वादियां/पीड़ीता द्वारा थाना फेस-3 पर कम्पनी में साथ काम करने वाले अभियुक्त फरहान द्वारा उसके साथ दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया था।