थाना इकोटेक -3 पुलिस द्वारा, 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

मंगलवार, 20 जून 2023

थाना इकोटेक -3 पुलिस द्वारा, 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

 थाना इकोटेक -3 पुलिस द्वारा, 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार



  नोएडा,: थाना इकोटेक 3 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 162/2022 धारा 420/409 भादवि के अंतर्गत वांछित अभियुक्त नित्यानन्द झाँ पुत्र प्रभाकर झाँ को सुत्याना कट के पास फेस 2 सूरजपुर जाने वाले रोड से  गिरफ्तार किया गया है। 

मुकदमा उपरोक्त के मुख्य आरोपी /अभियुक्त नित्यानन्द झाँ पुत्र प्रभाकर झाँ निवासी ग्राम ककना थाना पडौल जिला मधुबनी बिहार हाल पता ए 193 पोकेट 3 केन्द्रीय विहार थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर द्वारा प्रथमा यू0पी0 बैंक की शाखा मे कैशियर के पद पर रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग करते हुए 3.99 लाख रुपये धोखाधडी कर निकाल लिये गये थे। वादी श्री राहुल मीना पुत्र बाबूलाल मीना निवासी जिला समन्वयक प्रथमा यूपी ग्रामीण बैक शाखा कार्यालय दादरी जिला गौतमबुद्वनगर की तहरीर के आधार पर दिनांक 12.04.2022 को मु0अ0सं0 162/2022 धारा 420/409 भादवि पंजीकृत किया गया। 


Pages