48वीं उत्तर प्रदेश पुलिस (महिला/पुरुष) वार्षिक जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता-2023 का आयोजित हुआ भव्य समापन समारोह - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

सोमवार, 19 जून 2023

48वीं उत्तर प्रदेश पुलिस (महिला/पुरुष) वार्षिक जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता-2023 का आयोजित हुआ भव्य समापन समारोह

 48वीं उत्तर प्रदेश पुलिस (महिला/पुरुष) वार्षिक जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता-2023 का आयोजित हुआ भव्य समापन समारोह



वाराणसी : 34वीं वाहिनी पीएसी, वाराणसी में दिनांक 14/06/23 से प्रारंभ हुई 48वीं उत्तर प्रदेश पुलिस (महिला/पुरुष) वार्षिक जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता-2023 का भव्य समापन 34वीं वाहिनी पीएसी, वाराणसी के ऐतिहासिक ग्राउंड पर मुख्य अतिथि/आयोजन सचिव श्री अजय कुमार सिंह, आईपीएस, पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी, वाराणसी अनुभाग द्वारा किया गया। चार दिवसीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पुलिस के विभिन्न 13 जोन- लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, बरेली, आगरा, रेडियो जोन(टेलीकॉम), जीआरपी, पीएसी मध्य जोन, पीएसी पूर्वी व पीएसी पश्चिमी जोन  के 954 खिलाड़ी (महिला/पुरुष) द्वारा प्रतिभाग किया गया। 

समारोह के प्रारंभ में मुख्य अतिथि द्वारा, समस्त जोन के 'जोनल टीम मैनेजर्स' से  परिचय प्राप्त किया गया। 'नीट आफ मार्शल' द्वारा समस्त टीमों को ग्राउण्ड से 'मार्च पास्ट' बैण्ड की मधुर धुन पर, उत्कृष्ट 'टर्नआउट' के साथ प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। टीमों के 'मार्च पास्ट' द्वारा दिये गये अभिवादन को मुख्य अतिथि द्वारा सलामी मंच से स्वीकार किया गया। प्रतिभागियों के इस अच्छे प्रदर्शन का दर्शकों द्वारा ताली बजाकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि  द्वारा सलामी मंच से इस प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की गयी व समारोह के दौरान सह आयोजन सचिव डॉ राजीव नारायण मिश्र, ने प्रतिभागियों के खेल भावनाओं की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि/आयोजन सचिव, पुलिस उपमहानिरीक्षक, श्री अजय कुमार सिंह, एवं सह आयोजन सचिव/सेनानायक डॉ राजीव नारायण मिश्र ने विजेता खिलाड़ियों व विजयी टीमों को शील्ड, 'ट्रॉफी’ एवं अन्य पुरस्कार प्रदान किये गये। 

चार दिवसीय प्रतियोगिता में जूडो क्लस्टर (जूडो, जिम्नास्टिक, बुशु, ताइक्वांडो, कराटे, फेसिंग एवं पेंचक सिलाट) (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता में कराटे प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में पीएसी पश्चिमी जोन ने 02 स्वर्ण, 01 रजत, 01 कांस्य कुल 4 पदक प्राप्त कर प्रथम स्थान व आगरा जोन ने 02 स्वर्ण प्राप्त कर द्वितीय स्थान, जबकि महिला वर्ग में गोरखपुर जोन ने 3 स्वर्ण, 1 कांस्य कुल 4 पदक प्राप्त कर प्रथम स्थान व बरेली जोन ने 01 स्वर्ण, 01 रजत, व 01 कांस्य  कुल 3 पदक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, पेंचक सिलाट प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में पीएसी पश्चिमी जोन ने 02 स्वर्ण, 04 रजत, 01 कांस्य कुल 7 पदक प्राप्त कर प्रथम स्थान, व पीएसी मध्य जोन ने 02 स्वर्ण, 01 रजत, 03 कांस्य कुल 6 पदक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, जबकि महिला वर्ग में लखनऊ जोन ने 03 स्वर्ण, 01 कांस्य कुल 4 पदक प्राप्त कर प्रथम स्थान व बरेली जोन ने 03 स्वर्ण पदक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, टीम चैंपियनशिप जूडो प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में  मेरठ जोन ने 02 स्वर्ण, 01 रजत, व 01 कांस्य पदक प्राप्त कर प्रथम स्थान व पीएसी पश्चिम जोन ने 02 स्वर्ण, व 04 कांस्य पदक प्राप्त कर द्वितीय स्थान जबकि महिला वर्ग में लखनऊ जोन ने 05 स्वर्ण प्राप्त कर प्रथम स्थान व प्रयागराज जोन ने 01 स्वर्ण, 01 रजत, 02 कांस्य कुल 04 पदक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

 बुशू प्रतियोगिता (पुरुष वर्ग) में पीएसी पश्चिमी जोन ने 32 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान व आगरा जोन ने 23 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, जबकि महिला वर्ग में बरेली जोन ने 21 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान व मेरठ जोन ने 13 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, ताइक्वांडो प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में पीएसी पूर्वी जोन ने 28 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान व पीएसी पश्चिमी जोन ने 23 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, जबकि महिला वर्ग में लखनऊ जोन ने 31 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान व प्रयागराज जोन ने 15 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, टीम चैंपियनशिप फेसिंग प्रतियोगिता, पुरुष वर्ग में पीएसी पश्चिमी जोन ने 38 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान व पीएसी पूर्वी जोन ने 22 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान जबकि महिला वर्ग में कानपुर जोन ने 28 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान व बरेली जोन ने 18 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं टीम चैंपियनशिप जिम्नास्टिक प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में प्रयागराज जोन ने 185.50 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान व वाराणसी जोन ने 124.20 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपना परचम लहराया। अंत में सह आयोजन सचिव डॉ राजीव नारायण मिश्र, आईपीएस, सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी द्वारा इस प्रतियोगिता को सकुशल संपन्न कराने में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाले समस्त निर्णायक मंडल, तकनीकी समिति, एवं व्यवस्थापकों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया।

समापन समारोह के दौरान श्री नरेश सिंह यादव सहायक सेनानायक, श्री अरुण सिंह सहायक सेनानायक, श्री शिवनारायन सैन्य सहायक, श्री विन्ध्यवासिनी पाण्डेय सहायक शिविरपाल, श्री गोपाल जी दुबे, सूबेदार मेजर, अधिकारी/कर्मचारी, बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व आमंत्रित अतिथिगण उपस्थित रहे।

Pages