थाना इकोटेक-03 पुलिस द्वारा दहेज हत्या के मामले में वाँछित 03 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता गिरफ्तार
नोएडा: थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा सुत्याना कट से गोपनीय सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 263/2023 धारा 323/498ए/304बी भादवि व ¾ दहेज प्रतिषेध अधिनियम मे वाँछित 03 अभियुक्त 1.नवील अहमद (पति), 2.शाबान (देवर), 3.शाहिद अहमद उर्फ बबलू (जेठ) पुत्रगण इलियास व अभियुक्ता 4. तहसीना खातून (सास) पत्नी इलियास को गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्तों द्वारा वादी की पुत्री मुस्कान सैफी (मृतका) से अतिरिक्त दहेज की मांग कर प्रताडित करना, मारपीट करना व अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर मृतका मुस्कान सैफी की फांसी लगाकर हत्या कर देना । जिसके सम्बन्ध में थाना इकोटेक-03 पर दिनांक 06.07.2023 को मु0अ0सं0 263/2023 धारा 323/498ए/304बी भादवि व ¾ दहेज प्रतिषेध अधिनियम पंजीकृत किया गया ।