थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 01 मोटरसाइकिल बरामद - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शनिवार, 8 जुलाई 2023

थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 01 मोटरसाइकिल बरामद

थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 01 मोटरसाइकिल बरामद                             


नोएडा:
थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस द्वारा बीट पुलिसिंग की सहायता से चेकिंग के दौरान सेक्टर-123, शमशान घाट पुस्ते के पास से अभियुक्त प्रदीप पुत्र चन्द्रपाल को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर नं0 DL7SBK6177, इंजन नं0 HA10ELD9D06440 व चेचिस नं0 MBLHA10ALD9D03204 रंग सिल्वर बरामद की गयी है। मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में दिनांक 06.07.2023 को वादी की तहरीर पर मु0अ0सं0- 252/23 धारा 379 भादवि थाना सेक्टर-113 नोएडा पर पंजीकृत है । घटना के अनावरण हेतु आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गयी व बीट पुलिसिंग की सहायता से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किये गये।

Pages