थाना दादरी पुलिस द्वारा चोरी करने वाले 03 चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किये गये 06 मोबाइल, 01 प्लास्टिक का बोरा तंबाकू पाउच एवं बीड़ी मंडल व 01 टेबल फैन बरामद - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शनिवार, 29 जुलाई 2023

थाना दादरी पुलिस द्वारा चोरी करने वाले 03 चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किये गये 06 मोबाइल, 01 प्लास्टिक का बोरा तंबाकू पाउच एवं बीड़ी मंडल व 01 टेबल फैन बरामद

 थाना दादरी पुलिस द्वारा चोरी करने वाले 03 चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किये गये 06 मोबाइल, 01 प्लास्टिक का बोरा तंबाकू पाउच एवं बीड़ी मंडल व 01 टेबल फैन बरामद


ग्रेटर नोएडा :
थाना दादरी पुलिस द्वारा, चोरी करने वाले 03 अभियुक्तों 1. जितेंद्र पुत्र गंगाशरण गौतम 2. राकेश पुत्र ओमप्रकाश 3. बिट्टू पुत्र अजय को आमका रोड नाला पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से चोरी का माल 01 प्लास्टिक का बोरा तंबाकू पाउच एवं बीड़ी मंडल व 06 मोबाइल व 01 टेबल फैन बरामद। 

अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि बरामद माल हमने देवेन्द्र की किराने की दुकान आमका रोड से चोरी किये थे तथा मोबाइल भी हमने अलग अलग घरों से चोरी किये गये है।

Pages