नीलगाय से टकराने पर ग्राम पंचायत अधिकारी बुरी तरह घायल - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

बुधवार, 12 जुलाई 2023

नीलगाय से टकराने पर ग्राम पंचायत अधिकारी बुरी तरह घायल

नीलगाय से टकराने पर ग्राम पंचायत अधिकारी बुरी तरह घायल





जौनपुर ब्यूरो,, सुनील मिश्रा

सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के हरीपुर बाजार में ब्लॉक मुख्यालय को बाइक से जा रहे ग्राम पंचायत अधिकारी नीलगाय से टकराने पर बुरी तरह घायल हो गए। 

जानकारी के अनुसार महराजगंज ब्लाक में तैनात ग्राम विकास अधिकारी प्रदीप कुमार सरोज 38 वर्ष सुजानगंज बाजार मे किराए के माकन में रहते हैं। वो महराजगंज ब्लाक मुख्यालय आरहे थे जैसे ही वो हरिपुर बाजार पहुंचे थे कि आचानक सामने नीलगाय आ गई जिससे बाइक सहित वो रोड के नीचे गहरे खेत में जा गिरे। उक्त घटना मंगलवार की सुबह का बताया जा रहा है। जहां नीलगाय टक्कर मारते हुए निकल गई। इनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वे सीधे सड़क से नीचे जा गिरे जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद राहगीरों ने घटना की सूचना डायल 108 तथा परिजनों दी। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजानगंज ले गयी जहां उनका प्राथमिक उपचार के साथ इलाज किया जा रहा है।

Pages