वन महोत्सव सप्ताह स्वामी प्रेम स्वरूपानंद विद्यालय चुरसा, अनेई, बिल्हौर, कानपुर महापर्व विद्यालय परिसर में हर्षोल्लास के साथ मनाया
कानपुर : वन महोत्सव सप्ताह स्वामी प्रेम स्वरूपानंद विद्यालय चुरसा, अनेई, बिल्हौर, कानपुर महापर्व विद्यालय परिसर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महामण्डलेश्वर स्वामी विनय स्वरुपानंद सरस्वती की अध्यता में पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण के विषय में विस्तृत प्रकाश डाला गया एवं समस्त विद्यार्थियों र्और शिक्षकों ने बृक्षा रोपण किया जिसमे वनविभाग के क्षेत्राधिकारी श्री शुभम दीक्षित एवं श्री प्रदीप कुमार यादव ने विशेष सहयोग दिया एवं विद्यायल परिसर में सौ वृक्ष रोपित किये गये।