अतिथियों को बुके की जगह पौधे दे- सरदार पतविंदर सिंह
नैनी प्रयागराज /भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने आसपास के गांव में भ्रमण कर पर्यावरण के प्रति जन जागरूकता उत्पन्न करते हुए कहा कि
हर खेत पर मेड,हर मोड़ पर पेड़ यदि हम अपने बच्चों का लालन-पालन पूरी तरह समर्पित होकर करते हैं तो उन्हें स्वस्थ वातावरण देना भी हमारी जिम्मेदारी होनी चाहिए इसलिए पर्यावरण को समर्पित हो भागीदारी करें बल्कि औरों को भी पौधारोपण और उनकी रक्षा का संकल्प दिलाएंl जीवन के लिए इससे महत्वपूर्ण कार्य और नहीं हो सकता पौधरोपण अभियान को सिर्फ सरकार का अभियान न समझा जाए इसमें खुद की भी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करेंl
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि सार्वजनिक उपयोग की जमीनों पर औषधीय गुणों वाले पौधे रोपित होने से स्वच्छ वायु मिलेगी और नदियों के किनारे-किनारे में पौधारोपण से घाट सुंदर मनोहर छटा बिखेरगेl वर्तमान समय में औषधीय गुणों वाले पौधों का महत्व बढ़ा है ऐसे में औषधि गुणों वाले पौधों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि अतिथियों को बुके दिए जाने की परंपरा को खत्म करके बुके के स्थान पर उन्हें उपहार स्वरूप उपयोगी पौधे भेंट किए जाएं तो अच्छा होगा उपहार के लिए दिए जाने वाले पौधे आसपास से खरीदे जाएं जिससे उन्हें स्वावलंबन व रोजगार के साथ-साथ आर्थिक मदद भी मिलेगीl सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि सहजन के पौधे प्रत्येक घर के बगीचे में लगाकर मोहल्ले का वातावरण हरा भरा कर अच्छा बनाया जा सकता हैl
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि हम बराबर ग्राम प्रधानों को इस बात के लिए प्रेरित करते रहते हैं कि ग्राम सभा में पड़ने वाली शादियों को ग्राम प्रधान वर-वधू को फलदार पौधे का दान दे जिससे ग्राम सभा हरे भरे पेड़-पौधों से लहराती रहे जिससे ग्राम सभा दुल्हन जैसे मुस्कुराती रहे प्राणी स्वस्थ और खुशहाल नजर आएंl जन जागरूकता में कौशल किशोर सिंह, हरमनजी सिंह,दलजीत कौर सहित कई पर्यावरण प्रेमी रहेl