बाढ़ प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद मुहैया कराने को जिला प्रशासन कृत संकल्पित
डीएम मनीष कुमार वर्मा निरंतर जनपद का भ्रमण कर स्वयं ले रहे हैं स्थिति का जायजा
जिलाधिकारी ने नोएडा सेक्टर 135 में बचाव राहत केंद्र का किया निरीक्षण
बाढ़ प्रभावित परिवारों को सभी सुविधाएं मानकों के अनुरूप कराई जा रही उपलब्ध
ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप जनपद के बाढ़ प्रभावित परिवारों को सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा कर सभी मूलभूत सुविधाएं एवं स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं मानकों के अनुरूप उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा स्वयं जनपद का भ्रमण कर सभी व्यवस्थाएं मानकों के अनुरूप सुनिश्चित करा रहे हैं। जिलाधिकारी आज अपने जनपद भ्रमण के दौरान नोएडा सेक्टर 135 में बनाए गए बचाव राहत केंद्र पहुंचे, जहां पर बाढ़ प्रभावित ग्रामों के परिवारों को रखा गया है। जिलाधिकारी ने अपने निरीक्षण के दौरान बचाव राहत केंद्र में प्रवास कर रहे बाढ़ प्रभावित ग्रामों के परिवारों से वार्ता कर दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बचाव राहत केंद्र में प्रवास कर रहे लोगों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि यहां पर सभी सुविधाएं खानपान, साफ सफाई, बिजली, पीने के पानी तथा स्वास्थ्य सेवाएं बहुत ही अच्छे ढंग से हमें प्राप्त हो रही हैं। जिलाधिकारी ने अपने निरीक्षण के दौरान बचाव राहत केंद्र के नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके द्वारा सभी मूलभूत सुविधाएं एवं स्वास्थ संबंधी सेवाएं राहत केंद्र में प्रवास कर रहे लोगों को मानकों के अनुरूप ही उपलब्ध कराई जाएं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि बचाव राहत केंद्र में प्रवास कर रहे लोगों के लिए सभी सुविधाओं को सुदृढ़ रखने के लिए अपनी सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण रखी जाए। इस अवसर पर जिला अधिकारी ने बताया कि जनपद में चार राहत बचाव केंद्र बनाए गए हैं जहां पर लगभग 2000 बाढ़ प्रभावित लोग प्रवास कर रहे हैं, जिनको रहन सहन, खानपान, बिजली, साफ-सफाई, पीने के पानी तथा स्वास्थ संबंधी सेवाएं मानकों के अनुरूप उपलब्ध कराई जा रही हैं।जिलाधिकारी ने बताया कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पीएसी व पुलिस की टीमों के द्वारा निरंतर रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है। बाढ़ प्रभावित ग्रामों से सभी को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। उन्होंने कहा कि जनपद में बाढ़ की स्थिति पर निरंतर नजर रखने के उद्देश्य से नोडल अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है, जिनके द्वारा निरंतर भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया जा रहा है, स्थिति सामान्य है। इस अवसर पर जिला अधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, डिप्टी कलेक्टर उमेश चंद्र निगम तथा अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।