महिला उन्नति संस्था द्वारा बच्चियों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर साई पब्लिक स्कूल, छलेरा में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ
नोएडा: महिला उन्नति संस्था की जनपद - गौतमबुद्धनगर इकाई जिलास्तरीय एवं अन्य इकाइयों बच्चियों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर साई पब्लिक स्कूल, छलेरा में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।संस्था की जिला अध्यक्ष, रेनू बाला शर्मा ने महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रही घिनौनी और अश्लील हरकतों को ले कर सबको बैड और गुड टच के बारे में बताया, एवं उन्हें अगर असुरक्षा का ऐसा कभी महसूस होता है तो तुरंत अपने माता पिता,अध्यापक और आस पास किसी भी बड़े को बताए । जिला उपाध्यक्ष, उमा जैसवाल ने शिक्षा को हमेशा महत्व दे, आप शिक्षित होंगे तो आपके सुनहरे भविष्य के साथ साथ, आपके परिवार,समाज एवं राष्ट्र की उन्नति में योगदान होगा । नोएडा महानगर अध्यक्ष, कविता सिंह ने भी बच्चो को बेटी बेटी में भेदभाव नही होना चाहिए । लडको/भाईयो को हमेशा अपनी बहन के काम सहयोग करना चाहिए, तभी हमारा घर सुखी और शिक्षित होगा । इस कार्यक्रम में नोएडा देहात अध्यक्ष, पूजा अवाना जी ने भी सभी को जागरूक किया ।
इसके अतिरिक्त मुख्य अध्यापक, अंजनी सिंह, सुधा चौहान एवं अन्य अध्यापिकाओं को फूलमाला पहना कर (ग्रह लक्ष्मी सम्मान) देकर समानित किया । आज की महिला हर क्षेत्र में दोहरी और तीन गुना जिमेवारी निभा रही है । आप अपने घर की जिमेवारी के साथ साथ समाज की भी बेखूबी से जिमीवारी निभा रही है ।