भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने किया बैठक का आयोजन
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने जेवर में अपने कैंप कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति द्वारा दिए गए ज्ञापन को लेकर चर्चा की गई। ज्ञापन में भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने कई समस्याओं की मांगों को लेकर अपने बात रखी।
जिसमें किसानों की मांग यह है की जेवर से टप्पल तक यमुना हाईवे के किनारे सर्विस रोड, परिवार रजिस्टर की नकल, जिन गांवों में भूमि अधिग्रहण चल रहा है उनका ऑफिस खाने में समस्त रिकॉर्ड जेवर तहसील में होना चाहिए, मुर्दा मवेशी का ठेका, जेवर कस्बे का सीमा विस्तार और सीएनजी पंप जेवर के लिए स्थाई रास्ता बनाया जाए, और क्षेत्र का शहरी तर्ज पर सर्किल रेट बढ़ाने की मांग समेत कई समस्याओं को रखा गया।
वही भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने यह भी मांग रखेगी जेवर रबूपुरा के गांवों में रात को पुलिस गश्त बढ़ाया जाए।
बैठक के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्योराज सिंह, दीपक चौधरी, विनोद भाटी, मनोज ठाकुर, अनिल भाटी, विनोद चौधरी, रविंद्र चौधरी, कर्म इलाही आदि अन्य लोग मौजूद रहे।