कावड़ डाक बम यात्रा से चारों दिशाओं में प्रेम फैले-सरदार पतविंदर सिंह
कावड़ डाक बम के साथ खड़े होकर प्रार्थना 2024 मे पुनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता पर सुशोभित हों।
प्रयागराज/कावड़ डाक बम के साथ खड़े होकर मां गंगा के चरणों में प्रार्थना की भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए 2024 मे पुनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता पर सुशोभित हों। यही हम कावड़ डाक बम की प्रार्थना है।भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने घाटों की स्वच्छता के साथ साथ कांवरियों डाक बम को घाट पर बैठकर दोनों हाथ प्रेम से जोड़कर संबोधित करते हुए कहा कि सफेद वस्त्र धारण करके जाति-पाति,धनी-निर्धन,ऊंच-नीच आदि सभी भेदभाव को तिरोहित कर दिया है जो समाज के लिए बहुत ही खुशहाली की बात है और हम सबको यह आपसी प्रेम बना कर रखना है
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने तट पर कांवरियों डाक बम को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों को अपनी यात्रा बहुत ही शांति, प्रेम,करुणा और स्नेह के साथ संपूर्ण करनी है जिससे समाज में संदेश जाए कि यह शिवभक्त कितने अच्छे. सुंदर,अनुशासित और सुशील है आपके इस कावड़ यात्रा से जो धर्म कर्म से दूर हो गए हैं वह आपकी कावड़ यात्रा के प्रति श्रद्धा को देखकर वापस सत्य मार्ग पर आ जाएं ऐसा आप सबको प्रयास करना हैl