छायण गाँव के युवा कुणाल चाण्डक ने रसिया में लहराया परचम , छायण गाँव के ग्रामीणों ने फटाखे फोड़ कर खुशी जाहिर की
दूरभाष के माध्यम से ग्रामीणों ने चाण्डक को दी बधाई
ग्रामीणों ने कहा एक दिन पुरे विश्व में जीत का परचम लहरायेगा कुणाल चाण्डक
स्वरूप शर्मा छायण
जैसलमेर : पोकरण क्षेत्र के छायण गाँव निवासी मोहनलाल चाण्डक के पौत्र और जुगल किशोर चाण्डक के सुपुत्र कुणाल चाण्डक का शुरू से ही पढाई एवं खेल प्रतिभा में रूचि रखता था और क्लास हो या खेल का मैदान हमेशा अव्वल रहता था , कुणाल की पढ़ाई शुरू से ही आर एम जी माहेश्वरी इग्लिश स्कूल लाड़वी सूरत में ही हूई और स्कूल से ही खेलो इण्डिया प्रतियोगिता जो कश्मीर में हूई उसमें भाग लिया और कश्मीर और गुजरात टीम का हाकी मैच खेला गया यह मैच गुजरात ने जीत कर विजेता टीम के खिलाड़ी कुणाल मैन ऑफ द मैच रहे और गुजरात के खिलाडियों का सलेक्शन इण्डिया टीम में हूआ और रसिया (रूस) में हूआ प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें भारत और रसिया के बीच मुकाबला हूआ टीम के खिलाड़ी कुणाल चाण्डक की अगुवाई में भारत ने फाइनल मैच जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त कर जीत का परचम लहराया और रसिया की धरती पर भारतीयों द्वारा जीत का परचम लहराना गर्व की बात सभी साथियों ने कुणाल चाण्डक और पुरी टीम का गुजरात सूरत पहूचने पर ढोल नगाड़ो के साथ भव्य स्वागत अभिनन्दन किया छायण गाँव के होनहार युवा बालक कुणाल चाण्डक को बधाईया देने का तांता लगा रहा छायण गाँव से निकले युवा पीढ़ी में प्रतिभा की कमी नहीं है हौसला आफजाई की जरूरत है एक दिन यह बालक विश्व स्तरीय हाकी खिलाड़ियों की टीम में शामिल होगा और देश का नाम रोशन पुरे विश्व में करेगा सामाजिक कार्यकर्ता भैरूलाल जाजड़ा छायण, पूर्व सरपंच मनोहर सिंह भाटी, पूर्व शिक्षाधिकारी राणीदान सिंह भाटी, शिक्षाविद् सूरजमल जाजड़ा, राणीदान चाण्डक, वासुदेव जाजड़ा, मनोज जाजड़ा सूरत, जीतमल मून्दडा, जसवंत सिंह भाटी, सांगसिह भाटी, राहूल शर्मा, भंवरलाल चाण्डक, आसुलाल चाण्डक, कपिल चाण्डक, रावल चन्द सोनी, खुशालचन्द सोनी,शिक्षाविद् गुमानाराम सैन, शिक्षाविद् अर्जुन सिंह, शिक्षाविद् कान सिंह परिहार, करन सिंह परिहार, पृथ्वी राज सिंह परिहार सहित सभी ग्रामीणों ने चाण्डक को दूरभाष पर बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की प्रतिभाशाली खिलाड़ी का हौसला अफ़ज़ाई करने से और बेहतर खेल खेलने की शक्ति आती हैं और भविष्य में और अच्छा खेलता है ।