ओपीएस बुढ़ापे का सहारा --डॉ सिंह
दिल्ली: औटा के सदस्य डॉ एमपी सिंह ने कहा कि नई पेंशन योजना बाजार मूल्यों पर आधारित होने के कारण किसी भी प्रकार से कर्मचारी की हित में नहीं है अतः सरकार पुरानी पेंशन योजना को बहाल कर अपने कर्मचारियों के भविष्य और बुढ़ापे को सुरक्षित करे l कर्मचारी सरकार की बैकबोन होते हैं अतः उनकी आवश्यकताओं का संज्ञान ले l ओपीएस बहाली हेतु 10 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान आयोजित होने वाली महारैली में सभी शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी सरकार के समक्ष अपनी मांग रखेंगे l पेंशन कर्मचारी का संवैधानिक अधिकार है यह अलग से सरकार द्वारा कर्मचारी के लिए कोई लाभ देने का सौदा नहीं है l लगभग दो दशक होने को जा रहे हैं पुरानी पेंशन बहाली के लिए परंतु अभी तक केंद्र सरकार द्वारा कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है जबकि 5 राज्यों में पुरानी पेंशन बहाली के आदेश सरकारों द्वारा दिए गए हैं l यह एक सकारात्मक पहल है l