रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने लगाए कार्यालय अधीक्षक पर गम्भीर आरोप - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

सोमवार, 7 अगस्त 2023

रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने लगाए कार्यालय अधीक्षक पर गम्भीर आरोप

 साहब कार्यालय अधीक्षक कार्यालय से डाँट कर भगा देते हैं 

रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने लगाए कार्यालय अधीक्षक पर गम्भीर आरोप 

नोएडा प्राधिकरण के सामान्य प्रशासन में कार्यालय अधीक्षक के पद पर तैनात हैं अशोक जैन

एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने लिखा मुख्यमंत्री सहित उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र

अशोक जैन के आतंक से आम लोग परेशान,गरीबों का नहीं करते सम्मान



प्रमोद यादव

गौतमबुद्धनगर:-नोएडा प्राधिकरण के सामान्य प्रशासन में कार्यालय अधीक्षक के पद पर तैनात अशोक जैन के खिलाफ रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित अन्य अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया है जिसमें कार्यालय अधीक्षक पर अनेको गम्भीर आरोप लगाए हैं साथ ही मजदूर गरीब लोगों से दुर्व्यवहार एंव कार्यालय से डांट कर भगाना एंव बिना पैसे लिए कोई काम न करना साथ ही गरीबों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करना जैसे आरोपों को शिकायती पत्र में लिखा है ।

एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि अशोक जैन जो कि नोएडा प्राधिकरण में सामान्य प्रशासन में कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं, वह सामान्य प्रशासन के साथ-साथ प्लॉट विभाग में भी कार्यरत हैं, और वह पूरा समय प्लॉट विभाग में ही बैठे रहते हैं, जब कोई फरियादी या गरीब आदमी, रेहड़ी पटरी संचालक जो अपनी समस्या लेकर जाता है तो उसको कार्यालय से डाट कर भगा देते है, दुर्व्यवहार करते है कार्यालय के बाहर बैठा रखते है, पैसे वालों को वेंडर बना देते है जो कभी वेंडर थे ही नही, अपने काम के लिए सामान्य प्रशासन में उनसे मिलने के लिए सुबह से शाम तक भूखे प्यासे घंटों बैठे रहते हैं तब भी उनकी मुलाकात सामान्य प्रशासन के कार्यालय अधीक्षक अशोक जैन से नहीं हो पाती और गरीब आदमी व फरियादी पूरे दिन भूखे प्यासे रहकर वहां से लौट जाते है अगर किसी दिन गलती से उनसे मुलाकात हो भी गई तो वह गरीब लोगों को या उनसे मिलने आए हुए लोगों को डांट कर भगा देते हैं और उनके साथ बहुत ही गलत व्यवहार करते हैं उन्हें वह मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का काम करते हैं, नाम नहीं बताने की शर्त पर एक गरीब आदमी ने बताया की अशोक जैन बिना पैसों के कोई भी काम नहीं करते हैं अगर किसी व्यक्ति ने पैसे दे दिया तो उनका फाइल तुरंत करवा देते हैं अगर किसी ने पैसे नहीं दिए तो उनका फाइल में कुछ ऐसा लिख देते हैं या करवा देते हैं कि उनका काम नहीं हो सके, और वह बिना निजी लाभ वाले फाइल को बेवजह इधर-उधर एक विभाग से दूसरे विभाग में घुमाते रहते हैं, वह हमेशा कहते हैं कि उनकी पहुंच मुख्यमंत्री तक है कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता, बिना उनको निजी लाभ दिए कोई भी आदमी उनसे कोई काम नहीं करवा सकता है,इनकी संपत्ति की जांच करवाई जाए और जो आम लोगों को आए दिन अशोक जैन प्रताड़ित कर रहे हैं इनको तत्काल एक विभाग से मुक्त किया जाए क्योंकि वह दोनों विभाग का काम सही से नहीं देख पा रहे हैं इससे आम लोगों को काफी असुविधा हो रही है या तो इनको प्लॉट में रखा जाए या सामान्य प्रशासन में रखा जाए ताकि आम लोगों कल परेशानी नहीं हो, वह आम लोगों का काम सुचारू रूप से हो सके और इनको तुरंत हिदायत दे की आम लोगों के साथ यह ऐसा व्यवहार ना करें, और कहा कि  इन सारे आरोपों की जांच भी उच्चस्तरीय की जाए जिससे सच्चाई सभी के सामने आए ।

Pages