चंडीगढ़ के स्मॉल फ्लैट धनास मे गणेश जी की सबसे बडी मुर्ति 18 फिट की हुई स्थापना
चंडीगढ़ : हर साल अलग-अलग स्थान पर भगवान गणेश जी की मूर्ति की स्थापना होती ए रही है लेकिन इस बार स्मॉल फ्लैट धनास में भगवान गणेश जी की गणेश जी की सबसे बड़ी मूर्ति की स्थापना हुई है इस मूर्ति का साइज 18 फिट का है जो की इस साल चंडीगढ़ में स्थापना होने वाली सबसे बड़ी मूर्ति में शामिल हो चुकी है जब पंडाल के संयोजक संयोजकों से पूछा गया आपने चंडीगढ़ में सबसे बड़ी मूर्ति की स्थापना की है इससे आप लोग क्या संदेश देना चाहते हैं वहां वहां के लोगों ने बताया कि अब तक चंडीगढ़ में इससे बड़ी मूर्ति की स्थापना नहीं हुई और इस बड़ी मूर्ति की स्थापना करने का संदेश यही है कि सभी अपने धर्म के प्रति जागरूक रहे और धर्म कांड के कार्य करते रहें क्योंकि गणेश सभी देवताओं में श्रेष्ठ माने जाते हैं और हर शुभ कार्य करने से पहले गणेश जी की वंदना होती है इसीलिए हम यह संदेश देना चाहते हैं कि कोई भी धर्म कोई भी जाती हो कि अपना कोई भी शुभ कार्य करने से पहले अपने ईष्ट अपने भगवान अपने अल्लाह सबको मानकर करें और वही सबसे बड़ा है सभी अपने धर्म में विश्वास करें और मानव भलाई के लिए कम करें और असली मकसद यह भी है लोगों तक यह दिखाने की स्मॉल फ्लैट धनास के लोग भी आस्था में बहुत ज्यादा विश्वास करते हैं इसीलिए धनास में भगवान गणेश जी की सबसे बड़ी मूर्ति की स्थापना की गई धनाश के लोगों ने यह भी बताया कि स्मॉल फ्लैट धनास में पहली बार इतनी बड़ी मूर्ति की स्थापना हुई है और लोगों में खुशी की लहर है और आस्था में विश्वास रखकर सभी लोग दिन में एक बार इस गणेश जी की मूर्ति की पूजा करने भी आते हैं और अपनी-अपनी मनोकामनाएं भी मांगते हैंगणेश मूर्ति और पंडाल की स्थापना करने वाले कमेटी मेंबरों के नाम शिवदास उमाशंकर गौरव कश्यप आकाश अग्रहरि विवेक मित्तल राजेंद्र अग्रहरि सतीश अग्रहरि कुलदीप पटेल गोपाल रामप्रकाश उमा गुप्ता रुद्राक्ष अग्रहरि सोनू दयाशंकर शिवा, इन सभी ने इस मूर्ति स्थापना में बढ़-चढ़कर सहयोग किया और भी बहुत से लोगों का इस मूर्ति स्थापना में सहयोग रहा |