उत्तर प्रदेश का पहला 'इंटरनेशनल ट्रेड शो' ग्रेटर नोएडा में आयोजित
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश का पहला 'इंटरनेशनल ट्रेड शो' ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुआ । इस शो में दुनिया भर के कंपनियों ने शिरकत की। कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी और माननीय मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी रहे। इसके चलते नोएडा से ज़िलाध्यक्ष मनोज गुप्ता भी अपनी टीम के साथ पहुँचे। उन्होंने वहाँ मुख्यमंत्री जी से बात की और नोएडा में चल रहे विकास कार्यों और जन समस्याओं को भी उनसे साझा किया। मुख्यमंत्री जी ने उनको विश्वास दिलाया कि वो सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करेंगे।
उनके साथ नोएडा के प्रभारी मंत्री माननीय कुवंर बृजेश सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया, गौतमबुद्ध नगर जिला अध्यक्ष गजेंद्र मावी, उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, महामंत्री उमेश त्यागी, विनोद शर्मा, आदि लोग रहे।