थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा फर्जी रूप से जीएसटी फर्म घोटाले में संलिप्त पिछले कई माह से फरार चल रहा ”25 हजार रूपये का इनामिया” अभियुक्त गिरफ्तार
नोएडा। थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा मैनुअल इंटेलिजेन्स व बीट पुलिसिंग के माध्यम से मिली गोपनीय सूचना के आधार पर फर्जी रूप से जीएसटी फर्म घोटाले में सलिप्त पिछले कई माह से फरार चल रहा “25000 का इनामिया” अभियुक्त (1) आशीष एलावादी पु्त्र स्व0 श्री नवीन एलावादी निवासी म0न0 412 बेगू रोड नियर चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल शिव मंदिर वाली गली कीर्ति नगर सिरसा हरियाणा को रजनीगंधा चौराहा से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त आशीष के गिरोह के 22 साथियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । अभियुक्त आशीष एलावादी उपरोक्त के विरूद्ध थाना सेक्टर 20, नोएडा पर मु0अ0सं0 0203/2023 व मु0अ0सं0 248/2023 व मु0अ0सं0 255/2023 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि पंजीकृत है । विधिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्त आशीष के विरूद्ध “दिनांक 06.08.2023 को धारा 82 सीआरपीसी” की कार्यवाही भी की जा चुकी है एवं दिनांक 26.08.2023 को पुलिस उपायुक्त महोदय जोन नोएडा द्वारा 25000 का ईनाम घोषित किया गया था ।
अभियुक्त द्वारा पिछले पांच वर्षों से फर्जी फर्म जीएसटी नम्बर सहित तैयार कराकर फर्जी बिल का उपयोग कर जीएसटी रिफन्ड कर (ITC इंपुट टैक्स क्रेडिट) प्राप्त कर सरकार को हजारों करोड के राजस्व का नुकसान पहुंचाने का अपराध कारित किया जा रहा था जिसमें पूर्व में इनके गिरोह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।
यह अभियुक्त अपने गिरोह के साथ मिलकर फर्जी फर्म जीएसटी नम्बर सहित बनाकर अनुचित लाभ प्राप्त करने का अपराध किया करते हैं । जिसमें फर्जी दस्तावेज, फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, रेन्ट एग्रीमेन्ट, इलेक्ट्रीसिटी बिल आदि का उपयोग कर फर्जी फर्म जीएसटी नम्बर सहित तैयार करते थे तथा स्वंय द्वारा ही फर्जी जीएसटी फर्म को खरीद कर फर्जी बिल का उपयोग कर जीएसटी रिफन्ड (आईटीसी इंपुट टैक्स क्रेडिट) प्राप्त कर सरकार को हजारों करोड का चूना लगाते थे ।