खेलो एमपी यूथ गेम 2023 विकासखंड स्तरीय चयन ट्रायल मै खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
कबडडी बैडमिंटन कुश्ती योगासन जूडो बास्केटबॉल मलखम्ब बाक्सिंग टेनिस की चयन ट्रायल सपन्न 400 से अधिक खिलाड़ियों की भागीदारी
अनुशासन में रहकर शानदार खेल का प्रदर्शन करे - अरविंद सिंह राणा
दतिया : खेल एवं युवा कल्याण विभाग दतिया द्वारा खेलो मध्य प्रदेश यूथ गेम 2023 के अंतर्गत आज विकासखंड स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन दतिया स्टेडियम ग्राउंड पर किया गया जिसमें सुबह से ही खिलाड़ियों का उत्साह देखने मिला स्टेडियम पर बच्चे अपने माता-पिता के साथ चयन ट्रायल देने पहुंचे आज स्टेडियम पर कबड्डी बैडमिंटन बास्केटबॉल जूडो मलखम्ब योगासन की चयन ट्रायल गई जिसमें खिलाड़ी बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जिला स्तर के लिए चयन किया गया चयन ट्रायल का शुभारंभ जिला खेल और यु्वा कल्याण अधिकारी अरविंद सिंह राणा मैं किया अरविंद सिंह राणा में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा के आप सभी को यह बहुत शुभ अवसर प्राप्त किया है की मध्य प्रदेश में खेलो इंडिया की तर्ज पर खेलो मध्य प्रदेश यूथ गेम 2023 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आप अपने खेल का प्रदर्शन कर राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा को साबित कर सकते हो इसलिए अनुशासन में रहकर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करें और अपने माता-पिता का नाम रोशन करें इस अवतार पर विभिन्न खेल एसोसिएशन के पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे जिसमें जिला कुश्ती संघ के सचिव संजीव पाठक जूडो संघ के सचिन संग्राम सिंह यादव सोहेब खान जिला बास्केटबॉल सोहेब खान जिला बैडमिंटन संघ के सचिव प्रयास मित्र खेल प्रशिक्षक अरविंद गुप्ता मलखान सिंह दहल में विपत्ति राम शाक्य आशीष पबिया पी डी रायकवार यशवंत रा्व बालकृष्ण गुर्जर अलका त्रिपाठी आकांक्षा रावत विक्रम डांगी विनय भार्गव गौरव राणा शिवेंद्र सिंह परमार अजय शर्मा राहुल गोस्वामी आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे कार्यक्रम के प्रभारी युवा समन्वयक संजय रावत ने बताया है कि कल 16 सितंबर 2023 को तैराकी की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी