पोखरा नेपाल से स्वर्ण पदक लाने पर भाकियू प्रतिनिधि मंडल ने किया स्वागत - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

बुधवार, 27 सितंबर 2023

पोखरा नेपाल से स्वर्ण पदक लाने पर भाकियू प्रतिनिधि मंडल ने किया स्वागत

 पोखरा नेपाल से स्वर्ण पदक लाने पर भाकियू प्रतिनिधि मंडल ने किया स्वागत



मोहियापुर : गौरव कुमार पुत्र चमन लाल निवासी मोहियापुर को पोखरा नेपाल में आयोजित इंटरनेशनल चैंपियनशिप 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता  मे प्रथम स्थान प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक जीतकर लाने पर गांव समाज और देश का नाम रोशन किया शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स अकैडमी के कोच राजा रेसर और उनकी टीम को भाकियू प्रतिनिधि मंडल ने खचेडू नंबरदार आवास मोहियापुर स्वर्ण पदक विजेता गौरव कुमार का पुष्पमाला द्वारा स्वागत कर प्रोत्साहन किया भाकियू राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुभाष चौधरी जिला अध्यक्ष गौतम बुध नगर नोएडा अशोक भाटी जिला अध्यक्ष दादरी  मनोज मावी जिला उपाध्यक्ष धीरेस नंबरदार महानगर अध्यक्ष श्रीपाल कसाना जिला प्रवक्ता सुमित तवर सिंगराज गुर्जर सुरेंद्र मावी प्रवीण बाबा धर्मेंद्र चपराना रोहित चपराना आशु शर्मा अनुज नागर ताराचंद दयाराम नंबरदार रमेश चौधरी प्रकाश ठेकेदार ऋषिराज लोहिया  हरेंद्र नागर मथी नंबरदार महेश नंबरदार मेमपाल कसाना मोहित सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे स्वर्ण पदक लाने पर ग्रामीण एवं शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स अकैडमी के बच्चों में खुशी का माहौल है

Pages