पिता की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

बुधवार, 20 सितंबर 2023

पिता की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन

 पिता की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन


प्रमोद यादव

नोएडा: सोरखा गांव में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं एंव अन्य लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया यह आयोजन पूवज़् प्रधान स्वगीज़्य बाबूराम यादव की पुण्यतिथि पर किया गया और हर साल यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा ।

सपा नोएडा के महानगर उपाध्यक्ष अजब सिंह प्रधान ने बताया कि उन्होंने अपने पिता स्वगीज़्य बाबूराम प्रधान की स्मृति में प्रत्येक पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर लगाने का फैसला लिया है ,रविवार को सोरखा में रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें करीब 03 दजज़्न लोगों ने रक्तदान किया ।

उन्होंने बताया कि रक्त के कारण कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है उन्हें समय पर रक्त नहीं मिल पाता है अब ऐसा नहीं होगा हमारे पास किसी की भी रक्त के लिए सूचना आएगी उसे हम रक्त देंगे और उसकी जान बचाएंगे।

 रक्तदान शिविर आयोजन में मौजूद सपा के महानगर महासचिव विकास यादव ने कहा कि बाबू जी की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन बहुत ही सराहनीय है इस तरह के आयोजन समय समय पर होते रहने चाहिए जिससे कि जरूरतमंद लोगों को फायदा मिल सके ।

आयोजन के दौरान मुख्य रूप से शिवम यादव,विशाल यादव,डब्बू गुप्ता,मांगेराम यादव,बंटी यादव,कालू यादव,हिमांशु शमाज़्,पप्पन खान,अमन खान,मनोज प्रधान,अजीत प्रधान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Pages