जिला स्तरीय खेलों म प्र यूथ गेम में दतिया विकासखड का शानदार प्रदर्शन खो खो ,कबड्डी, फुटबॉल, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, मै रही विजेता
विधायक कप कबड्डी में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को स्पोर्टस किट प्रदान कर सम्मानित किया
दतिया होगा खेलों में नंबर वन- सुर्कण मिश्रा
दतिया : खेल और युवा कल्याण विभाग दतिया द्वारा खेलो मध्य प्रदेश यूथ गेम 2023 के तहत आज जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन स्टेडियम ग्राउंड किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता प्रदेश कार्य समिति के सदस्य सुर्कण मिश्रा जी उपस्थित रहे मुख्य अतिथि का स्वागत खेल युवा कल्याण अधिकारी अरविंद सिंह राणा, युवा समन्वयक संजय रावत ,राजेंद्र तिवारी ,अरविंद गुप्ता, मलखान सिंह दहल, संग्राम यादव, सुरजीत अहिरवार ,भानु प्रताप पचौरी, आदि लोगों ने किया इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुर्कण मिश्रा जी ने कहा कि आप सभी मन लगाकर मेहनत के साथ खेलो हमारा दतिया खेलों में होगा नंबर वन हम आपकी हर सुविधा का ख्याल रखेंगे इस अवसर पर आयोजित खेल स्पर्धा में तीनों विकासखंड सेवड़ा भाण्डेर दतिया के खिलाड़ियों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होने के लिए अपना शानदार प्रदर्शन किया आज खेले गए मुकाबले में खो -खो बालक बालिका वर्ग में दतिया विजेता रहा सेवड़ा उपविजेता फुटबॉल पुरुष वर्ग में दतिया विजेता महिला वर्ग में भाण्डेर विजेता बास्केटबॉल और बैडमिंटन बालक बालिका में दतिया विजेता वॉलीबॉल में भंडार विजेता दतिया उप विजेता टेबल टेनिस बालक बालिका वर्ग में दतिया विजेता अच्छा प्रदर्शन वाले खिलाड़ियों को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया इस अवसर पर विधायक कप कबड्डी में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों महिला और पुरुष खिलाड़ियो को स्पोर्टस किट वितरित कर सम्मानित किया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजू निचरेले भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष राहुल पुरोहित गौरव पटेल अंकित शर्मा रिंकू बुंदेला रविंद्र सत्यार्थी संजीव पाठक कुंवर राज सिंह संग्राम सिंह यादव अमित गुर्जर युवा समन्वयक संजय रावत मानवेंद्र सिंह यादव सोनम राजपूत राजेंद्र तिवारी पीडी रायकवार वीके सिंह गुर्जर राजू श्रीवास्तव विशाल नाहर उर्वशी दुबे राजेश जलावाड़ा आशीष पबिया रामदुलारी यादव जितेंद्र शर्मा शिवेंद्र सिंह परमार विपत्तिराम साक्य आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन मोतीलाल कुशवाहा लेखाकार ने किया