जिले में आबकारी विभाग ने की बड़ी कार्रवाई
अवैध तरीके से शराब पिला रहे आरोपियों को किया गिरफ्तार
नोएडा के गार्डन गैलरिया मॉल के एक रेस्टोरेंट बार में अवैध तरीके से कर रहे थे शराब की बिक्री
नोएडा। जिले में आबकारी विभाग ने की बड़ी कार्रवाई। अवैध तरीके से शराब पिला रहे आरोपियों को आबकारी विभाग ने किया गिरफ्तार। नोएडा के गार्डन गैलरिया मॉल के एक रेस्टोरेंट बार में पिलाई जा रही थी अवैध शराब। अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर आबकारी विभाग ने डाली दबिश। दबिश की सूचना पर काउंटर पर खड़े दो व्यक्ति दूसरे गेट से भाग खड़े हुए जिस पर टीम के सदस्यों ने एक आरोपी को घेर कर पकड़ लिया।
जिसके बाद रेस्टोरेंट की तलाशी लेने पर किचन में ऊपर बने तहखाना में अन्य विदेशी शराब की बोतलों के अंदर अन्य शराब भर रहा था आरोपी।
बताया जा रहा है कि यह लोग काफी दिनों से अवैध तरीके से शराब की बिक्री कर रहे थे। आरोपियों के कब्जे से काफी मात्रा में अवैध शराब की बोतल बरामद की गई है। इसके बाद आबकारी विभाग ने रेस्टोरेंट को निलंबित करते हुए कारण बताओं नोटिस जारी किया है
मिली जानकारी के अनुसार आबकारी आयुक्त, महोदय उत्तर प्रदेश के आदेश अनुपालन में जिलाधिकारी, गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी, गौतमबुद्धनगर के नेतृत्व में आबकारी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा गार्डन गेलेरिया माॅल स्थित क्लिंक रेस्टोरेंट बार में अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर दबिश दी तो टीम के सदस्यों को देखकर बार काउन्टर पर खडे दो व्यक्ति दूसरे गेट से भाग-खडे हुए, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा बार काउन्टर पर उपलब्ध एक सदस्य को घेरकर पकड लिया गया। पकडे गये व्यक्ति से उसका नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम मोहम्मद नवाज पुत्र इस्लामुदिन, निवासी ग्राम श्रीपोखर थाना चोपरा उत्तरी दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल बताया। भागे हुए दोनों व्यक्तियों के बारे में पूछताछ करने पर पकडे गये व्यक्ति ने उन लोगों का नाम क्रमशः सज्जाद व अख्तर बताया। रेस्टोरेन्ट के परिसर की सघन तलाशी लेने पर रेस्टोरेन्ट के किचन में ऊपर की तरफ बने तहखाने में एक व्यक्ति निम्न श्रेणी की विदेशी मदिरा स्टर्लिंग रिजर्व बी0 7 ब्राण्ड के बोतल को खोलकर उच्च श्रेणी की विदेशी मदिरा ब्लैक डाॅग, टीचर्स हाइलैंड्स की बोतलों में भर रहा था उस व्यक्ति का नाम पता पूछे जाने पर उसने अपना नाम पता महेश पुत्र बुढ़ाई निवासी बधुआखास थाना गुरूबक्सगंज जिला रायबरेली उ0प्र0 बताया। तहखाने में तलाशी लेने पर एक पेटी में नौ बोतल स्टर्लिंग रिजर्व बी0-7 ब्राण्ड की बोतल धारिता 750 एम0एल0 धारिता फाॅर सेल इन उत्तर प्रदेश ओनली की बोतलें, 1 बोतल में आधी भरी हुई स्टर्लिंग रिजर्व बी0-7 ब्राण्ड की बोतल धारिता 750 एम0एल0 व 06 बोतल टीचर्स ब्राण्ड धारिता 750 एम0एल0 की भरी बोतल जिसका ढक्कन खुला पाया गया, 08 बोतल ब्लैक डाॅग ब्राण्ड धारिता 750 एम0एल0 की भरी बोतल जिसका ढक्कन खुला पाया गया, 03 बोतल 100 पाईपर ब्राण्ड धारिता 750 एम0एल0 की भरी बोतल जिसका ढक्कन खुला पाया गया, 05 बोतल एव्सोल्यूट ब्राण्ड धारिता 750 एम0एल0 की भरी बोतल जिसका ढक्कन खुला पाया गया व स्टर्लिंग रिजर्व बी0-07 ब्राण्ड की 12 खाली बोतलें मिली। मौके पर पकडे गये व्यक्ति से शराब के बारे में पूछने पर उसने बताया कि रेस्टोरेन्ट बार के मैनेजर सौरभ सिंह के कहने पर स्टर्लिंग रिजर्व बी0-7 ब्राण्ड व राॅयल स्टैग ब्राण्ड के सस्ते शराब को ब्लैक डाॅग, टीचर्स हाइलैंड्स, 100 पाइपर, डिवर्स, इत्यादि ब्राण्ड के खाली प्रयोग की गयी बोतलों में भरते है और ग्राहकों को महंगे दामो पर महंगे ब्राण्ड की शराब परोसते हैं और महंगे ब्राण्ड के लिए निर्धारित मूल्य वसूलकर अधिक मात्रा में लाभ कमाते है। निम्न् श्रेणी की विदेशी मदिरा की 9 बोतलें एवं उच्च श्रेणी की विदेशी मदिरा की 22 बोतलें इस प्रकार कुल मौके से 31 बोतलें बरामद की गई। मौके से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए दो फरार व्यक्तियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 एवं भारतीय दण्ड सहिता की धारा 420 के अन्तर्गत अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना सेक्टर-39, नोएडा, गौतमबुद्धनगर में अभियोग पंजीकृत कराया गया। उपरोक्त पंजीकृत वाद के आधार पर बार अनुज्ञापन को निलंबित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है ।