खाकी फिर हुई शर्मशार-दरोगा ने घर मे घुसकर किया रेप,ग्रामीणों ने लगाई जमकर पिटाई,हुई बड़ी कार्यवाही
आगरा: जिले में रक्षक ही भक्षक बन गया. वर्दी पर ऐसा बदनुमा दाग लगा है कि पुलिस महकमा भी पूरी तरह शर्मसार हो गया.।आगरा में खाकी का दागदार चेहरा नजर आया है। यहां रविवार रात नशे में धुत दरोगा दीवार फांदकर एक घर में घुसा। फिर लड़की से जबरदस्ती करने लगा। लड़की का शोर सुनकर परिजनों ने दरोगा को पकड़ लिया। तब तक ग्रामीण भी इक्ट्ठा हो गए। और दरोगा को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया ।
दरोगा को खंभे से बांध कर जमकर पीटा गया। इसके बाद पुलिस बुला ली। आधी रात जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो दरोगा खंभे में अर्द्धनग्न अवस्था में बंधा था। इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो लगातार वायरल हो रहा है। फिलहाल, दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है। दरोगा के खिलाफ रेप की एफआईआर दर्ज की गई है और जेल भेजा जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक घटना बरहन इलाके के गांव तिहेया की है। गांव वालों ने बताया कि रविवार रात 11 बजे दरोगा घर की दीवार को फांदकर अंदर घुस गया। नशे की हालत में दरोगा ने घर में मौजूद लड़की से छेड़खानी की। उसके कपड़े फाड़ दिए। लड़की के शोर मचाने पर परिजन जाग गए। दरोगा की करतूत देखकर परिजनों ने उसे पकड़ लिया।
शोर सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हो गए। सामने आया कि घर में घुसने वाला शख्स बरहन थाना पर तैनात दरोगा संदीप कुमार है। इसके बाद लोग और ज्यादा भड़क गए। कहा कि जिन पर हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी है। वहीं हमारी बहू-बेटियों पर गंदी नजर डाल रहे हैं।
पुलिस ने दरोगा को ग्रामीणों से छुड़ाया
गुस्साए लोगों ने दरोगा को घर के पास एक खंभे से बांध दिया। फिर लोगों ने दरोगा को जमकर पीटा। फिर ग्रामीणों ने थाने पर फोन करके घटना की सूचना दी।आनन-फानन में विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। दरोगा को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाया। उस वक्त तक दरोगा नशे की हालत में ही था। अधिकारियों ने गुस्साए लोगों को किसी तरह से समझा-बुझाकर शांत कराया।
पीड़ित युवती का कहना है कि दरोगा लंबे समय से उसे परेशान कर रहा था। आते-जाते उस पर कमेंट करता था। कहता था कि मेरी बात नहीं मानेगी, तो तुझे और पिता को झूठे केस में फंसा दूंगा। कल रात को वह दीवार फांदकर घर में घुस आया। मेरे साथ जबरदस्ती करने लगा और मेरे साथ गलत काम किया।
इस पूरी घटना को लेकर पुलिस उपयुक्त पश्चिमी सोनम कुमार ने बताया किआरोपी दरोगा संदीप कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।और मुकदमा पंजीकृत किया गया है दरोगा को जेल भेजा जा रहा है आगे मामले की जांच की जा रही है और विभागीय कार्रवाई भी होगी।'