इंजीनियर डे पर पालिका जेई चंद्रकांत ने किया रक्तदान
-पहले भी रक्तदान कर लोगों को रक्तदान के लिए कर चुके हैं प्रेरित
बागेश्वर। इंजीनियर डे को नगर पालिका के जूनियर इंजीनियर चंद्रकात टम्टा नेअनोखे अंदाज में मनाया, रक्तदान महादान की थीम पर पालिका जेई चंद्रकांत टम्टा जिला अस्पताल पहुँचे जहां ब्लड बैंक पहुचकर उन्होंने रक्तदान किया। इससे पहले भी कई बार वे जरूरतमंद मरीजों को रक्त की आवश्यकता होने पर अपने साथियों को भी मानवीय सेवा के लिए प्रेरित कर अपने साथ कई लोगों से रक्तदान करवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इंजीनियर डे पर किसी जरूरतमंद मरीज को रक्त देकर किसी को जीवनदान मिल सकता है तो इससे बड़ा पुण्य और कुछ नही हो सकता है, उन्होंने सभी लोगो सेहर तीसरे चौथे महीने में एक बार रक्तदान कर अपने शरीर को नवस्फूर्ति और शरीर को निरोगी बनाने के लिए अवश्य रक्तदान करने की अपील की, वही रक्तदान से शरीर को कमजोरी के बजाय नई ताकत मिलने की बात कही।