लौकही थाना परिसर में डीएसपी ने बुलायी पुलिस पब्लिक मीटिंग, - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शुक्रवार, 22 सितंबर 2023

लौकही थाना परिसर में डीएसपी ने बुलायी पुलिस पब्लिक मीटिंग,

लौकही थाना परिसर में डीएसपी ने बुलायी पुलिस पब्लिक मीटिंग,



बिहार संवाददाता 
राहुल कुमार प्रियदर्शी (लौकही)
(यूपी. न्यूज़ एक्सप्रेस)
       
मधुबनी!आगामी त्यौहारों को लेकर थाना परिसर लौकही में नव पदस्थापित डीएसपी सुधीर कुमार के द्वारा गुरुवार को पुलिस पब्लिक मीटिंग आयोजित की गयी ! जिसमें लौकही के थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा, पुलिस अवर निरीक्षक नीतीश कुमार, अमरेंद्र कुमार द्विवेदी, समेत अन्य पुलिस कर्मी के उपस्थिति में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई l क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने एवं असामाजिक तत्वों से शक्ति से निपटने और पब्लिक को अधिक से अधिक सुरक्षा प्रदान करना ही इस बैठक का मुख्य उद्देश्य था l डीएसपी सुधीर कुमार द्वारा आयोजित इस बैठक में लौकही प्रखंड के तमाम जनप्रतिनिधि, व्यापारी वर्ग, समाजसेवी एवं अनेकों मीडिया कर्मी भी मौजूद थे l डीएसपी ने आयोजित बैठक के माध्यम से सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं को कहा की अपराधिक गतिविधियां कम हो बाजार में अतिक्रमण कम हो अर्थात क्षेत्र में शांति का माहौल किस तरह से कायम रहे इसके लिए आप लोगों को भी पुलिस को सहयोग करने की आवश्यकता है l मीटिंग में डॉक्टर मुख्तार अहमद, सूर्य नारायण यादव, विमल राय, चंद्र नारायण यादव, विजय कुमार गुप्ता, कुलदीप यादव, संतोष सरगम, प्रदीप गुप्ता,शंभू अग्रवाल समेत अन्य ने भाग लिया l

Pages