जलती चिता से पुलिस ने अधजले शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कुल 4 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज
यूपी. न्यूज़ एक्सप्रेस
बिहार ! मधुबनी जिला अंतर्गत अंधरामठ थाना क्षेत्र के बरुआर गांव में पुलिस ने एक नवविवाहित महिला की जलती चिता से अधजला शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेजा है l मिली जानकारी अनुसार मृतक नवविवाहिता 26 वर्षीय सोमिला देवी की शादी बरुआर निवासी सुखी पासवान के संग कुछ ही वर्ष पहले हुई थी l जिनके दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं l महिला के मायके वालों ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है की दहेज न देने के कारण सोमीला की हत्या उनके ससुराल वालों ने कर दी है l मृतक महिला के पिता घोघरडिहा के दयानंद पासवान ने बुधवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई l उन्होंने कहा कि मेरी बेटी की हत्या उनके ससुराल वालों ने कर दी है, और शव को जलाया जा रहा है इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने यह कार्रवाई की है l ज्ञात हो की मृतिका महिला के मायके वालों ने घटना में संलिप्त कुल चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है l यह जानकारी थानाध्यक्ष सदन राम ने दी l