लोगों के लिए आतंक का पर्याय बने बंदरो को वन विभाग ने पिंजरे में किया कैद
-42 बंदरो को पकड़कर भेजा रेस्क्यू सेंटर होगा बंध्याकरण
धरमघर, पीएल वर्मा: धरमघर क्षेत्र में विभिन्न गाँवो में किसानों आमजन के लिए ख़तरे का पर्याय बन रहे बंदरो को पकड़ने के लिए वन विभाग द्वारा टीम बुलाई गई है।मथुरा से बंदर पकड़ने के लिए बुलाए गए लोगों द्वारा अलग अलग क्षेत्रो में पिंजरा लगाकर बंदरो को पकड़ा जा रहा है। मालूम हो कि क्षेत्र के सभी गाँवो में खेती बाड़ी सागसब्जी सहित घर मे रखे खाज्ञ पदार्थो को बंदरो का झुंड नष्ट कर दे रहे थे। काश्तकार लोग बंदरो के आतंक से परेशान थे,वही बंदरो के आए दिन आतंक से लोग छोटे छोटे बच्चों को स्कूल भेजने से भी कतराते थे। वही वन विभाग के द्वारा बैड़ा मझेड़ा सहित अन्य स्थानों से 42बंदरो को पकड़कर बंध्याकरण के लिए रानीबाग भेज दिया है। डिप्टी रेंजर पूरन कार्की ने बताया की क्षेत्र में जल्द ही और बंदर पकड़े जायेंगे।वही क्षेत्र के लोगों ने वन विभाग का आभार जताते हुए दुबारा कभी भी बंदरो के झुंड को क्षेत्र के जंगलों में नही छोड़ने की अपील की है।