अनूपशहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित,प्रशासन ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
बुलंदशहर:जनपद के कस्बा अनूपशहर में कार्तिक पूर्णिमा पर्व के अवसर पर गंगा घाटों पर भारी संख्या में श्रृद्धालुओं द्वारा गंगा स्नान किया जाता है,इसलिए श्रृद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुगम यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत आगामी 26 नवंबर 2023 दिन रविवार को रात्रि 8 बजे 28 नवंबर 2023 दिन मंगलवार को सुबह 10 बजे तक भारी वाहनों बस,ट्रक,कैन्टर,ट्रैक्टर-ट्राली का संचालन निर्धारित किये गये मार्गों पर किया जायेगा किंतु अनूपशहर की ओर भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। आपको बता दें,प्रशासन द्वारा भारी वाहनों का डायवर्जन प्लान कुछ इस तरह से रहेगा। (1.दिल्ली,गाजियाबाद से अमरोहा,मुरादाबाद,रामपुर,बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन सिकन्द्राबाद से भूड चौराहा-बुलन्दशहर से बाईपास होते हुये शिकारपुर तिराहा- बुलन्दशहर,शिकारपुर, डिबाई,नरौरा(गंगा बैराजपुल) से (चौकी गंगा बैराज) गुन्नौर,बबराला (सम्भल) होते हुये अमरोहा,रामपुर, मुरादाबाद बरेली की ओर जायेगें), (2.मेरठ,हापुड की तरफ से रामपुर, सम्भल,मुरादाबाद,बरेली की ओर जाने वाले वाहन भूड चौराहा,शिकारपुर तिराहा-बुलन्दशहर से शिकारपुर,डिबाई,नरौरा, (गंगा बैराजपुल) से (चौकी गंगा बैराज) गुन्नौर, बबराला (सम्भल) होते हुये अपने अपने गन्तव्य को जायेगें, (3.बरेली, मुरादाबाद,रामपुर,सम्भल (गुन्नौर) की ओर से मेरठ- हापुड़ जाने वाले भारी वाहन बबराला,चौकी गंगा बैराज (गुन्नौर,सम्भल) से (गंगा बैराज पुल) नरौरा से डिबाई,शिकारपुर, शिकारपुर तिराहा- बुलन्दशहर,भूड चौराहा होते हुये मेरठ-हापुड़ जायेगें) (4.बरेली,रामपुर, मुरादाबाद,सम्भल से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहन बबराला, चौकी गंगा बैराज (गुन्नौर, सम्भल) से (गंगा बैराज पुल) नरौरा,डिबाई, शिकारपुर,शिकारपुर तिराहा-बुलन्दशहर,भूड चौराहा,सिकन्द्रबाद होते हुये दिल्ली जायेगें। (5.अमरोहा,सम्भल की ओर से बुलन्दशहर आने वाले भारी वाहन बबराला, चौकी गंगा बैराज (गुन्नौर, सम्भल) से (गंगा बैराज पुल) नरौरा,डिबाई, शिकारपुर,शिकारपुर तिराहा-बुलन्दशहर होते हुये बुलन्दशहर आयेगें (6.स्याना अडडा बुलन्दशहर से अनूपशहर की ओर जाने वाले मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा) बताते चलें, आयोजित कार्तिक पर्व को लेकर जनपद में प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।